भाजपा सांसद, विधायक सहित 8 नेताओं को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 6 फरवरी को हाजिर होने का आदेश, जानिए मामला | Court Has Issued Warrants For Eight Leaders Including BJP MP Rajendra

भाजपा सांसद, विधायक सहित 8 नेताओं को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 6 फरवरी को हाजिर होने का आदेश, जानिए मामला

भाजपा सांसद, विधायक सहित 8 नेताओं को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 6 फरवरी को हाजिर होने का आदेश, जानिए मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: February 2, 2020 4:05 am IST

मेरठ: कोर्ट ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले को लेकर भाजपा सांसद, विधायक सहित 8 नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किया है। जारी वारंट में सभी नेताओं को 6 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। मामले में कोर्ट ने वारंट की कॉपी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी भेजी है।

Read More: बाइक शो-रूम में आग से 50 गाड़ियां जलकर खाक.. देखिए वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार 2012 में नौचंदी थाने में 7 भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं, भाजपा विधायक चंद्रवीर सिंह के खिलाफ सरधना थाने में में केस दर्ज हुआ था। अब मामले में कोर्ट ने सभी के खिलाफ वारंट जारी कर पेश होने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने भाजपा नेता राहुल ठाकुर निवासी जागृति विहार, मेरठ दक्षिण से विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर निवासी शास्त्रीनगर, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल निवासी शिवाजी मार्ग सिविल लाइन, सांसद राजेंद्र अग्रवाल निवासी शास्त्रीनगर, भाजपा नेता डॉ. चरण सिंह निवासी गांव लिसाड़ी, वरुण गोयल, नीरज मित्तल निवासी एफ ब्लॉक शास्त्रीनगर व चंद्रवीर सिंह निवासी दौराला को वारंट जारी किया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ को बजट 2020 में केंद्र सरकार ने कुछ दिया तो नहीं, बल्कि 2 हजार करोड़ का हो रहा नुकसान

ज्ञात हो कि साल 2012 में चुनाव के दौरान शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा नेताओं की बैठक चल रही थी। मामले को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सभी भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Read More: कोराना वायरस का कहर, चीन के वुहान से भारतीय छात्र शुभम और मतीन खान नई दिल्ली रवाना, कल सुबह पहुंचेगा विमान

 
Flowers