अदालत ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि बढ़ाई |

अदालत ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि बढ़ाई

अदालत ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक की अवधि बढ़ाई

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 11:12 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 11:12 pm IST

प्रयागराज (उप्र), छह जनवरी (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर पूर्व में लगी रोक की अवधि 16 जनवरी तक के लिए सोमवार को बढ़ा दी।

इससे पूर्व अदालत ने पिछले साल 20 दिसंबर को जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।

मोहम्मद जुबैर के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने सहित अन्य आरोपों में गाजियाबाद पुलिस ने नवंबर, 2024 में प्राथमिकी दर्ज की थी। विवादास्पद संत यति नरसिंहानंद की एक सहयोगी की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जुबैर की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव की पीठ ने यह आदेश पारित किया।

भाषा राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers