पिथौरागढ़ में स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार |

पिथौरागढ़ में स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में स्मैक के साथ दंपति गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 04:33 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 4:33 pm IST

पिथौरागढ़, 17 जनवरी (भाषा) पिथौरागढ़ पुलिस ने शुक्रवार को एक दंपति के कब्जे से 13.17 ग्राम स्मैक (एक तरह का मादक पदार्थ) बरामद करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने यहां बताया कि आरोपियों सूरज भंडारी (30) और मीनाक्षी (20) के विरुद्ध स्वापक ओषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8/21 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि जिले को नशा-मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच के दौरान यह बरामदगी हुई।

उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत सवा पांच लाख रुपये है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम को दंपति के कब्जे से 90,130 रुपये भी बरामद हुए हैं जो उन्हें नशीला पदार्थ बेचने से प्राप्त हुए थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में तीन तथा आबकारी अधिनियम में एक मामले सहित कुल चार मुकदमे पुलिस में दर्ज हैं।

नशीले पदार्थ की बरामदगी करने वाले पिथौरागढ़ पुलिस के ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ के प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह पिथौरागढ़ शहर में बेचने के लिए यह स्मैक उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से लाया था।

भाषा सं दीप्ति

संतोष

संतोष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers