Country has lowest number of patients under covid-19 treatment in 243 days

देश में 243 दिनों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 16,156 नए केस

Country has lowest number of patients under covid-19 treatment in 243 days देश में 243 दिन में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: October 28, 2021 12:03 pm IST

Total covid cases in India : नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है।

पढ़ें- भारत के अग्नि-5 से चीन-पाक में मची खलबली, 5000 KM तक के लक्ष्य को कर देता है तबाह.. देखिए इसकी खूबियां 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई। देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

पढ़ें- देर रात इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, वीडियो पोस्ट कर जमकर निकाली भड़ास.. कर दी बोलती बंद

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें- इंतजार खत्म.. अब 1 नवंबर से खुलेंगे यहां सभी स्कूल, नहीं भेजने वालों के लिए भी बनाए गए हैं ये नियम.. जानिए 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- हेमंत सोरेन का रायपुर एयरपोर्ट में मंत्री अमरजीत भगत और लखमा ने की अगवानी, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में होंगे शामिल 

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

 

 

 

 
Flowers