BJP सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू, कोरोना से भी खतरनाक वायरस है भाजपा, करवाती है दंगाः सांसद नुसरत जहां | Countdown of Muslims begins when BJP comes to power, BJP is dangerous virus than Corona: Nusrat Jahan Ruhi

BJP सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू, कोरोना से भी खतरनाक वायरस है भाजपा, करवाती है दंगाः सांसद नुसरत जहां

BJP सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू, कोरोना से भी खतरनाक वायरस है भाजपा, करवाती है दंगाः सांसद नुसरत जहां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: January 15, 2021 2:43 pm IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगाज से पहले ही सियासी घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी टीएमसी अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाह रही है तो वहीं, भाजपा सत्ता हथियाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर झोंक रही है। इन सब सियासी सरगर्मी के बीच बयानबाजी का दौर भी चरम पर है। इसी बीच टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भाजपा को लेकर विवादित बयान दिया है।

Read More: मैत्री बाग में बाघिन वसुंधरा की उपचार के दौरान मौत, किडनी फैल होने से थमी सांसें

दरअसल सांसद नुसरत जहां उत्तर 24 परगना के मुस्लिम बहुल इलाके के दौरे पर थी। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि  ’आप लोग अपनी आंख खोलकर रखिए… भाजपा जैसा खतरनाक वायरस घूम रहा है। यह पार्टी धर्म के बीच भेदभाव और आदमी-आदमी के बीच दंगा कराती है। अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुसलमानों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।’

Read More: बैठक के बाद राकेश टिकैत बोले- हम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, सरकार से ही बात करेंगे

वहीं, दूसरी ओर नुसरत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है कि ’पश्चिम बंगाल में वैक्सीन पर सबसे खराब राजनीति हो रही है। पहले ममता बनर्जी की कैबिनेट के मौजूदा मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने वैक्सीन ले जा रहे ट्रक को रुकवा दिया। अब एक टीएमसी सांसद मुस्लिम बहुल इलाके देगंगा में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी की तुलना कोरोना से कर रही हैं। लेकिन पिशी (ममता बनर्जी) चुप हैं। क्यों? तुष्टिकरण?’

Read More: केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के बयान और कृत्य पर कांग्रेस पार्टी सिर्फ हंसती और उनका मजाक उड़ाती है’