Coronavirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं थी पूर्व सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, सहित ये हस्तियां..देखिए तस्वीरें | Coronavirus: These celebrities, including former CM, Health Minister, MP, joined the party with Kanika Kapoor

Coronavirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं थी पूर्व सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, सहित ये हस्तियां..देखिए तस्वीरें

Coronavirus: कनिका कपूर के साथ पार्टी में शामिल हुईं थी पूर्व सीएम, स्वास्थ्य मंत्री, सांसद, सहित ये हस्तियां..देखिए तस्वीरें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : March 20, 2020/1:09 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमित सिंगर कनिका कपूर की जमकर आलोचना हो रही है, लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर क्यों कनिका कपूर ने लंदन से वापस आने के बाद खुद को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन नहीं किया। लखनऊ में कनिका कपूर तीन पार्टियों में शामिल हुईं। वह ताज होटल भी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। लखनऊ में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के घर पार्टी का आयोजन था, जिसमे कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, आदेश सेठ सहित कई अन्य नेता और गणमान्य शामिल थे।

ये भी पढ़ें: ‘जनता कर्फ्यू’ को मिला बॉलीवुड का समर्थन, कोरोना को हराने पीएम मोदी के इस आइडिया को सराहा

कनिका कपूर का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इस बाबत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे दुष्यंत के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा आयोजित रात्रि भोज में पहुंची थी जहां सिंगर कनिका कपूर भी मौजूद थी, अब हमने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट में बताया कि लखनऊ में रहते हुए मैंने अपने बेटे दुष्यंत और उसके ससुराल वालों के साथ रात्रि भोज में भाग लिया जिसमें दुर्भाग्यवश कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गईं सिंगर कनिका भी अतिथि थीं। कनिका के बारे में खबर मिलते ही हमने अपने आप को घर में आइसोलेट कर लिया है सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रही नाबालिग लड़की के साथ 6 युवकों ने किया गैंगरे…

वहीं कनिका कपूर का कहना है कि उनका एयरपोर्ट पर चेकअप हुआ था और उन्होंने बकायदा फॉर्म भरकर दिया था। जब वह भारत आईं तो उनके भीतर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें हल्का बुखार आ रहा था, जिसके बाद मैंने अपना चेकअप कराया और उसमे मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अहम बात यह है कि कनिका कपूर लखनऊ में आने के बाद लोगों से मिलती रहीं और कई पार्टियों में भी शिरकत की, जिसके बाद इन लोगों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें: एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से 22 विधायकों क…

कनिका के अनुसार वह सिर्फ 10-30 लोगों से मिली हैं। कनिका ने कहा कि एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मैं गई थी, वहां कुछ ही लोग आए थे। कनिका ने आरोप लगाया कि वह एक अस्पताल में हैं, यहां खाने पीने का कुछ नहीं है। यहां डॉक्टर ने मुझे धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने आपके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा है कि आप एयरपोर्ट से भागकर आई हैं, हम आपके खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगे। मैं डरी हुई हूं कि मेरे साथ क्या होगा। आरोप है कि कनिका एयरपोर्ट से छिपकर निकलीं, जिसपर उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि भारत में कोई एयरपोर्ट से छिपकर बाहर आए, कनिका ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेरा पूरा चेकअप हुआ, मैंने पूरा फॉर्म भरकर दिया था।