नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं, राहत कार्य भी लगातार जारी है। इसी बीच भारत सरकार ने कोरोना के इलाज और जांच के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ लोगों की जांच और इलाज मुफ्त किया जाएगा।
डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि 50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर नागरिक आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त कोरोना जांच और उपचार के लिए पात्र होंगे। निजी अस्पतालों में परीक्षण और नामित अस्पतालों में उपचार अब भारत भर में आयुष्मान लाभार्थियों के लिए मुफ्त किया गया है।’ सरकार के इस फैसले देश के हर वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही कोरोना के इलाज में निजी क्षेत्रों के अस्पतालों की सहभगिता बढ़ेगी।
वही कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है। इनमें 2650 सक्रिय हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 68 लोगों की मौत हुई है।
More than 50 crore poor & vulnerable citizens shall henceforth be eligible for free #COVID_19 testing & treatment under #AyushmanBharat #PMJAY
Testing at private labs & treatment in designated hospitals now made free for Ayushman beneficiaries across India@AyushmanNHA @ibhushan pic.twitter.com/ikXQhhYJJy— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 4, 2020