कोरोना अस्पताल में जाम छलकाता दिखा कोरोना संक्रमित आरोपी, CM हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश | Coronavirus Infected Accused Showing Jam At Covid Hospital In Dhanbad Chief Minister Hemanr Soren Ordered Action On Viral Photo

कोरोना अस्पताल में जाम छलकाता दिखा कोरोना संक्रमित आरोपी, CM हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

कोरोना अस्पताल में जाम छलकाता दिखा कोरोना संक्रमित आरोपी, CM हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 11:37 am IST

धनबाद: देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना अस्पतालों में लापरवाही की बातें भी सामने आ रही है। ऐसा ही मामला झारखंड के धनबाद जिले से सामने आया है, जहां कोरोना अस्पताल में एक युवक जाम छलकाते नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है। फिलहाल मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए सत्यता की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Read More: नदी में नहाने गई 5 युवतियां डूबी, रेस्क्यू कर एक को बचाया एक की मिली लाश, 3 लापता

मिली जानकारी के अनुसार मामला धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कतरास पुलिस ने बीते दिनों एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में आरोपी युवक शराब पीते और मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है, लोगों का कहना है कि अभियुक्त ने अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए खुद ही कई फोटो खिंचवाए और उसे अपने सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसके बाद ये सारी तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

Read More: फिटनेस, आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों के नवीनीकरण में छूट, अब 31 दिसंबर तक दी मोहलत

इस मामले में हुआ था गिरफ्तार
इस युवक को मारपीट, रंगदारी मांगने और छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पुलिस हिरासत में जब कोविड-19 अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, तो वह वहां दारू पार्टी मना रहा है।

Read More: पूर्व DME डॉ एसएल आदिले के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का मामला, महिला ने लगाया था ये आरोप

 
Flowers