बॉलीवुड अभिनेता का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, एयर लिफ्ट सहित इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

बॉलीवुड अभिनेता का पूरा परिवार आया कोरोना की चपेट में, एयर लिफ्ट सहित इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस दुनिया भर में तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इस बीमारी की चपेट में दुनिया के 10 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एयर लिफ्ट, रॉक ऑन और वो लम्हें जैसी फिल्मों में अपनी दमदार कलाकारी का जलवा बिखेरने वाले बॉलीवुड कलाकार पूरब कोहली और उनका पूरा परिवार कोरोना के चपेट में आ गया था। इस बात की जानकारी पूरब कोहली ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है। बता दें कि पूरब इस समय लंदन में अपने ​परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

बीमारी

Read More: एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी को नहीं मिल रहा उचित इलाज, सोशल मीडिया में पत्नी ने लगाया आरोप

इस संबंध में पूरब ने जानकारी देते हुए बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। पहले उनके परिवार में आम फ्लू जैसे ही लक्षण थे लेकिन बाद में पता चला कि सब कोरोना वायरस से संक्रमित थे। इस बात की जानकारी उनके फिजीशियन ने दी। इसके बाद पूरब और उनका परिवार 14 दिन के लिए क्वरंटीन हो गया था। हालांकि पूरब और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है और पिछले गुरुवार को उनका क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है। अभिनेता ने बताया कि इस दौरान उन्होंने किस तरह से सावधानी बरती। पूरब ने बताया कि उन्होंने कई घरेलू उपचार किए जिससे उन्हें काफी मदद मिली।

Read More: बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम अटका, छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अब ये तैयारी

पूरब ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘सबसे पहले मेरी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। पहले उसे हल्की कफ और सर्दी थी। दो दिन बाद मेरी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी। पत्नी के बाद मुझे काफी तेज सर्दी हो गई। लेकिन वो एक दिन में ठीक हो गई। इसके बाद मुझे कफ की शिकायत होने लगी। ये पूरे तीन दिन तक चला। सबका तापमान 100-101 रहा। लेकिन बेटी को तीन दिन तक 104 फीवर रहा। उसकी नाक बह रही थी और खांसी भी थी। पांचवे दिन उनका बुखार उतर गया।’

Read More: भोपाल CMHO सुधीर डेहरिया का तबादला, प्रभाकर तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी, 6 स्वास्थ्यकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

पूरब ने इस बारे में बताते हुए लिखा है, ‘हम 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे करते थे। अदरक, हल्दी और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करने से काफी मदद मिली। हमने पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने से भी आराम मिला। कृपया घर पर रहे और शरीर को आराम दें।’

Read More: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सशक्त समिति का गठन, सीएम के मुख्य सचिव सुब्रत साहू होंगे अध्यक्ष