91 Corona Patients Found In Maharashtra : फिर तबाही मचाएगा कोरोना! प्रदेश में एक साथ मिले नए वैरिएंट KP.2 के 91 मरीज | 91 New Corona patients found in Maharashtra

91 Corona Patients Found In Maharashtra : फिर तबाही मचाएगा कोरोना! प्रदेश में एक साथ मिले नए वैरिएंट KP.2 के 91 मरीज

91 Corona Patients Found In Maharashtra : महाराष्ट्र में कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 के 91 नए मामले सामने आए हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 14, 2024 / 10:48 AM IST, Published Date : May 14, 2024/10:48 am IST

मुंबई : 91 Corona Patients Found In Maharashtra : कोरोना महामारी को अब तक कोई भूल नहीं पाया है। कोरोना महामारी में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं अब एक बार फिर इस बिमारी ने दस्तक दी है। महाराष्ट्र में कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 के 91 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पुणे में सबसे ज्यादा 51 और और ठाणे में 20 केस मिले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के जीनोम सीक्वेंसिंग को-ऑर्डिनेटर डा. राजेश कार्यकर्ते ने बताया कि KP.2 और KP.1.1 दोनों JN.1 के सब वेरिएंट हैं। केपी.2 के फैलने की वजह से मार्च में कोविड के करीब 250 मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें :  7th pay Commission Pay Matrix Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, इन भत्तों के संबंध में नया आदेश जारी, हर वर्ग के कर्मचारी को होगा फायदा

इन जगहों में मिले मरीज

91 Corona Patients Found In Maharashtra : डा. राजेश कार्यकर्ते ने आगे बताया कि महाराष्ट्र में पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती में 7, औरंगाबाद में भी सात, सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें : PM Modi Nomination Live: बाबा विश्वनाथ दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गंगा पूजन.. आज कर रहे हैं नामांकन दाखिल..

स्वास्थ्य विभाग ने दी सावधानी बरतने की  सलाह

91 Corona Patients Found In Maharashtra : महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अभी इस वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती करने के मामले ज्यादा नहीं है। ओमिक्रॉन के इस नए सब वेरिएंट को FLiRT का नाम दिया गया है। FLiRT में दो म्यूटेंट- KP.1.1 और KP.2 हैं. केपी.2 की प्रतिकृति की संख्या जेएन.1 से ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस नए वैरिएंट पर नजर बना रखी है। संगठन ने वायरस में होने वाले बड़े बदलावों पर ध्यान देने की सलाह दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp