Corona Nasal Spray : नई दिल्ली। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना बीते दो सालों से लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के खतरों से बचने के लिए कई तरह की वैक्सीन का आविष्कार किया। इसी कड़ी में कोरोना से बचाने के लिए तैयार नेजल स्प्रे से 24 घंटे के भीतर वायरस का असर 94% तक कम हुआ है। जबकि दो दिनों यानी 48 घंटे में 99% तक वायरस पर काबू पाया है।
Read More : शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
बताया जा रहा है कि कोरोना नेजल स्प्रे को लेकर दावा किया गया है कि यह वायरस का असर 24 घंटे के भीतर 94% तक और 48 घंटे में 99% तक कम कर सकता है। मुंबई स्थित फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने क्लीनिक ट्रायल के परिणामों में यह दावा किया है। जिसे मेडिकल जर्नल द लैंसेट रीजनल हेल्थ में प्रकाशित किया है। इसी साल फरवरी में सरकार से अनुमति लेने वाले इस नेजल स्प्रे को फैबी स्प्रे नाम से लॉन्च किया गया।
बता दें ग्लेनमार्क की क्लीनिक डेवलपमेंट प्रमुख ने कहा कि, नेजल स्प्रे पर देश के 20 अस्पतालों में परीक्षण हुआ। इसमें हल्के लक्षण ग्रस्त मरीज जिन्होंने टीका लिया और बिना टीका लेने वाले रोगियों के अलग-अलग समूह में रखा गया। एक को नेजल स्प्रे यानी नाक के जरिए नाइट्रिक ऑक्साइड दी गई जबकि दूसरे समूह को एक प्लेसीबो दिया। सात दिन बाद परिणामों की समीक्षा की गई तो असर का पता चला। रिसर्च में पाया गया है कि उच्च जोखिम वाले रोगियों में 24 घंटे के भीतर वायरल लोड में 94% तक कमी आई।
कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक की एहतियाती खुराक बहुत लोगों को नहीं मिल रही है। मिली जानकारी एक अनुसार दिल्ली सहित देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को स्पूतनिक टीका की एहतियाती खुराक नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आदेश दिया है कि वे प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर स्पूतनिक-5 की खुराकें उपलब्ध कराएं। साथ ही, लोगों से संपर्क कर उन्हें एहतियाती खुराक लेने की अपील करें।
वह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
30 mins ago