Corona Update India Today

Corona Update India Today: इन 32 जिलों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रोजाना बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, केंद्र सरकार ने दिए ये निर्देश

इन 32 जिलों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रोजाना बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, केंद्र सरकार ने दिए ये निर्देश! Corona Update India Today

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2023 / 11:56 AM IST
,
Published Date: March 28, 2023 11:56 am IST

नई दिल्लीः Corona Update India Today कोरोना संक्रमण एक बार फिर भारत के कई राज्यों में तेजी से पांव पसार रहा है। हालात ऐसे हैं कि 100 में से हर 10वां आदमी संक्रमित पाया जा रहा है। दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। बड़ी बात यह है कि राजधानी दिल्ली के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह टेंशन बढ़ाने वाले हैं।

Read More: नवरात्रि का आज सातवां दिन, इस तालाब में डुबकी लगाने से दूर होती है चर्मरोग की समस्या, भक्तों की लगती है भीड़

Corona Update India Today हालांकि बीते 24 घंटों में सामने आए आंकड़े कुछ राहत देने वाले हैं। पॉजिटिव मामलों में कल के मुकाबले कमी आई है। देश में बीते 24 घंटे में 1573 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस बढ़कर 10,981 हो चुके हैं।

Read More: क्या देश में आ सकती है कोरोना की एक और लहर? डराने वाले आंकड़े आएं सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय की बढ़ी चिंता

आंकड़ों पर नज़र डाले तो दो हफ्ते पहले 10 फीसदी से ज्यादा वीकली पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की संख्या सिर्फ 14 थी. आंकड़ों से पता चलता है कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में 19 मार्च से 25 मार्च के बीच वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी था।

Read More; IPL 2023 के सभी टीमों के कैंप्टन के नाम हुए फाइनल, नए चहरों को मिलने जा रहा कप्तानी का मौका, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये है दिल्ली के आंकड़े

दक्षिणी दिल्ली- 13.8 फीसदी
पूर्वी दिल्ली- 13.1 फीसदी
उत्तर पूर्वी दिल्ली- 12.3 फीसदी
और मध्य दिल्ली- 10.4 फीसदी

बढ़ते संक्रमण को लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले साल जनवरी और मार्च के बीच भी रोगियों में कोरोना के ऐसे ही लक्ष्ण देखने को मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब 10 हजार से ज्यादा हो गई है। चिंता की बात यह है कि पिछले 134 दिनों में पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या दस हजार के पार पहुंची है।

Read More: India News Today 28 March Live Update : कोर्ट में पेशी से पहले अतीक के वकील ने कहा, फैसले के बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगे…

बता दें कि बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ कोविड प्रबंधन की तैयारियों और वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा बैठक की है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आरटी-पीसीआर की जांच बढ़ाने और पॉजिटिव लोगों का जीनोम अनुक्रमण करने पर जोर दिया. उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने औऱ वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ राजीव बहल और राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers