corona symptoms patients number increasing, people are ignoring RTPCR

कोरोना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा, लोग नहीं करवा रहे RTPCR जांच

corona symptoms patients number increasing: कोरोना लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में इजाफा, लोग नहीं करवा रहे RTPCR जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: July 13, 2022 11:07 pm IST

Corona Cases In India  : नई दिल्ली। कोरोना पिछले 2 सालों से दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया की चिंता बढ़ा दी है।कोरोना के मामले न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी बढ़ रहे है। इस बीच बदलते मौसम के कारण कोरोना के सामान्य लक्षणों वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है।

डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह में दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड के लक्षणों… बुखार, सामान्य जुकाम, खांसी और शरीर दर्द आदि से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यह मौसम की वजह से भी हो सकता है क्योंकि बारिश, आर्द्रता और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ रही हैं।

कई बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का कहना है कि कई मरीजों में यह लक्षण लगातार बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोविड के लिए अपना ‘आरटी-पीसीआर जांच’ नहीं कराया।

Read More : फिर बदला साप्ताहिक अवकाश को लेकर लिया गया फैसला, अब इस दिन नहीं मिलेगी छुट्टियां

इन लक्ष्णों को नहीं करें नजर अंदाज

अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, ‘‘हमें कोविड के मामलों में वृद्धि नहीं दिख रही है लेकिन पिछले दो सप्ताह में कई मरीज बुखार, सामान्य जुकाम, खांसी, दस्त, शरीर में दर्द और अन्य लक्षणों के साथ डॉक्टरी सलाह के लिए आ रहे हैं। कुछ मरीजों में इनमें से एक लक्षण है, जबकि कई अन्य में ज्यादा लक्षण नजर आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं है। कोविड जैसे लक्षण होने के बावजूद आजकल बड़ी संख्या में लोग आरटी-पीसीआर जांच नहीं करवा रहे हैं। ऐसे मरीजों को हम कोविड की जांच कराने को कहते हैं।’’ दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 400 नये मामले आए और संक्रमण की दर 2.92 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई।

Read More : विधायकों को मिल रही धमकियां, की जा रही ये मांग, CM बोले ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे

रहना होगा सतर्क

इसके साथ ही बदलते मौसम के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। फिलहाल कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी बरतनी जरुरी है। कोरोना और मौसम दोनों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में ये जरुरी है की सभी अपना कोरोना जांच कराएं। अगर ऐसे ही कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो कोरोना की चौथी लहर आने में देर नहीं लगेगी।

Read More : ट्रोलर्स के निशाने पर आए ये मॉडल, अपने से 19 साल छोटी लड़की से की सगाई, नेटिजन्स ने कहा- एक दिन तुम भी….

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers