हैदराबाद: कोरोना संक्रमण की इस भयंकर महामारी में लोगों को संक्रमण से बचने के लिए सरकार और प्रशासन ने ‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’ का नारा दिया है। लेकिन तेलंगाना से एक ऐसा मामला आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल कोरोना संक्रमित सास ने आइसोलेशन से परेशान होकर अपनी बहू को गले लगा लिया और उसे भी संक्रमित कर दिया।
Read More: AK-47 राइफल देखकर ग्रामीणों के उड़े होश, पुलिस ने मौके से 4 खाकी वर्दी भी जब्त की
मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलंगाना के सोमरीपेटा गांव का है, जहां एक महिला को कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन पर रखा गया था। महिला को घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया था और उनके पास परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं जाने दिया जाता था। उन्हें खाना भी अलग से दिया जाता था। इसी बात से परेशान महिला ने अपनी बहू को गले लगाकर उसे संक्रमित कर दिया।
वहीं, बहू के संक्रमित होने के बाद गांव वालों ने उसे गांव से निकाल दिया, जिसके बाद बहू ने अपननी बहन की शरण ली और उसके घर पर आइसोलेट हुई। वहीं, बहू ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि तुझे भी कोरोना संक्रमित होना चाहिए। सास ने परिवार वालों से कहा कि क्या मेरे मरने के बाद तुम सब सुखी रहना चाहते हो?
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
3 hours ago