7 thousand corona patients found in last 24 hours

डरा रहा कोरोना, ताजा आंकड़ों ने तोड़ा 223 दिन का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले सात हजार से ज्यादा मरीज

Corona Cases in India : देश में कोरोना के ताजा मामलों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 10:57 AM IST
,
Published Date: April 12, 2023 10:57 am IST

नई दिल्ली : Corona Cases in India : देश में कोरोना के ताजा मामलों की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7830 मामले दर्ज किए गए हैं। ये इस साल दर्ज दैनिक मामलों में सर्वाधिक है। यही नहीं, ये पिछले 223 दिन में भारत में दर्ज किए गए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। वहीं, इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के 7,830 नए मामलों के साथ ही देश में अभी तक कोरोना की महामारी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,76,002 हो गई है, ये संख्या तेजी से बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : Earthquake in Bihar : भकूंप के झटकों से हिली बिहार की धरती, 4.3 रही तीव्रता 

Corona Cases in India : इससे पहले, देश में 1 सितंबर 2022, को कोरोना के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40,215 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब और हिमाचल में 2-2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

इन राज्यों में भी हुई मौतें

Corona Cases in India : वहीं, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : क्या Momos खाने से होती है बवासीर और कैंसर जैसी बीमारी? जानें सेहत के लिए कितना नुकसानदायक 

Corona Cases in India : आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 40,215 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 0.9 प्रतिशत है। कोरोना के मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 फीसदी है. यहां अभी तक कुल 4.42 करोड़ लोग कोरोना की महामारी को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers