नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15,712 पहुंच गया है। वहीं कुल मृतकों की संख्या 507 हो गई है। जबकि अब तक 2231 मरीज ठीक हुए हैं।
Read More News: चीन को अमेरिका की चेतावनी, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- अगर कोरोना के लिए जिम्मेदार है तो भुगतेगा परिणाम
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सचिव लव अग्रवाल ने आज मीडिया को जानकारी दी कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1334 के नए केस सामने आए हैं। वहीं 27 लोगों की मौत हो गई। इस बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 239 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
Read More News: जॉन अब्राहम ने शेयर किया हौसलों से भरी कविता, बोले- ‘मेरा भारत महान है’ देखें Video
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 54 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई भी केस सामने नहीं आया है। वहीं भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 14.19 प्रतिशत है। ICMR के वैज्ञानिक डॉ. गंगा खेडकर ने बताया कि भारत में अब तक कुल 3,86,791 टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 15,712 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शनिवार को देशभर में 37173 टेस्ट किए गए। इसमें 29,287 ICMR से जुड़ी लैब और 7,886 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए।
Read More News:बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव गर्लफ्रेंड का हेयरकट करते आए नजर, तेजी से वायरल हो रहा मजेदार वीडियो…देखि
इस बीच आज गोवा से भी अच्छी खबर आई। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी है कि प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है। मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी COVID19 पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं। हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया।
Read More News: 20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिले