देश में कोरोना संक्रमित 52 हजार 987, स्वस्थ हुए 15 हजार 331 | Corona infected in the country 52 thousand 987 15 thousand 331 recovered

देश में कोरोना संक्रमित 52 हजार 987, स्वस्थ हुए 15 हजार 331

देश में कोरोना संक्रमित 52 हजार 987, स्वस्थ हुए 15 हजार 331

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 7, 2020 2:04 am IST

देश में कोरोना संक्रमितों का तादाद 52 हजार 987 पहुंच गई है। 15 हजार 331 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं ।देशभर में कोरोना से 1 हजार 758 की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण की राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 16 हजार 758, 651 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 5 हजार 332, 65 की मौत
गुजरात में 6625 संक्रमित,1500 ठीक, 396 की मौत

ये भी पढ़ें- छोटे बच्चों वाली महिलाओं के कोरोना संक्रमित होने पर बच्चे की भी होगी जांच, आदेश जारी

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 3317, 93 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 4829, 35 की मौत
यूपी में 2998 संक्रमित,1130 हुए ठीक, 60 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 1777 मामलें, 36 की मौत
पंजाब में 1526 मरीज संक्रमित, अबतक 27 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 693,अबतक 29 की मौत

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

विश्व में 38 लाख 18 हजार 779 लोग कोरोना संक्रमित
विश्व में अब तक 2 लाख 64 हजार 810 की मौत
अमेरिका में 12 लाख 62 हजार 875 कोरोना संक्रमित
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 14 हजार 457
स्पेन में 2 लाख 53 हजार 682 कोरोना संक्रमित
फ्रांस में संक्रमित मामले हुए 1 लाख 74 हजार 191