Corona increased the health department's concern, more than 2 thousand

कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, राजधानी में लगातर तीसरे दिन मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज

Corona in delhi : देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर रोज लगभग 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: August 6, 2022 2:43 am IST

नई दिल्ली : Corona in delhi : देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में हर रोज लगभग 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। यहां लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2419 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ पॉजिटिविटी रेट 12.95 फीसदी तक पहुंचा है और 2 लोगों की मौत हुई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  मां ने प्रेमी और छोटे बेटे के साथ मिलकर की बड़े बेटे की हत्या, शव को फेंका दरगाह के पीछे, ऐसे हुआ मामले का खुलासा  

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बुलेटिन

Corona in delhi :  दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18685 टेस्ट हुए और इस दौरान 12.95 पॉजिटिविटी रेट के साथ 2419 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा दो लोगों की मौत हुई और 1716 मरीज कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में इस समय कोरोना के 6876 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 4046 होम आइसोलेशन में हैं और 411 अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 151 मरीज आईसीयू में, 97 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिनमें से 343 मरीज दिल्ली में हैं और 68 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।

यह भी पढ़े : इस दिन तक हो सकता है महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, शिंदे गुट के इस दिग्गज नेता ने किया दावा 

लगातार तीसरे दिन मिले 2 हजार से ज्यादा मरीज

Corona in delhi :  राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अगस्त के महीने में फिर उछाल देखने को मिला है। दिल्ली में 1 अगस्त को कोरोना के 822 नए केस सामने आए थे। इसके बाद 2 अगस्त को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 10.63 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 1506 कोरोना पॉजिटिव के नए केस दर्ज हुए। वहीं फिर 3 अगस्त को दिल्ली में 2073 नए कोरोना केस मिले और 4 अगस्त को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 2202 नए मामले दर्ज किए गए।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers