Covid 19 Cases In India Today

Corona Update: देश में कोरोना ने पकड़ी डराने वाली रफ़्तार.. सामने आए 12 हजार से ज्यादा नए मामले, मौत का आंकड़ा…

Corona Update: देश में कोरोना ने पकड़ी डराने वाली रफ़्तार.. सामने आए 12 हजार से ज्यादा नए मामले, मौत का आंकड़ा...

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2023 / 10:52 AM IST
,
Published Date: April 22, 2023 10:46 am IST

नयी दिल्ली : Covid 19 Cases In India Today : देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना देश के कई राज्यों में लगातार अपने पैर पसार रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना में मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं।

Read More : चंदखुरी में माता कौशल्या महोत्सव का भव्य आयोजन…

Covid 19 Cases In India Today : स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers