Corona Cases Hike in India

खतरे की घंटी! भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम

एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 4,46,79,547 करोड़ हो गई है! Corona Cases Hike in India

Edited By :   Modified Date:  January 6, 2023 / 01:16 PM IST, Published Date : January 6, 2023/12:56 pm IST

नयी दिल्ली: Corona Cases Hike in India भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,79,547 करोड़ हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,503 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,714 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है।

Read More: Akhanda Movie Hindi Trailer : KGF और Pushpa से भी खतरनाक है साउथ की ये फिल्म 

Corona Cases Hike in India अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,503 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 51 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,41,46,330 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,12,80,212 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Read More: दूधाधारी मठ में आयोजित छेरछेरा कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, प्रदेशवासियों को दी बधाई 

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Read More: देवगुरु बृहस्पति इस दिन बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों की लगेगी लॉटरी! जमकर बरसेगा पैसा

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक