नई दिल्ली । केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,801 नए मामले सामने आए। एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम उन जिलों में शामिल हैं जहां सबसे अधिक कोविड मामले सामने आए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा गेरोगे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। वीना गेरोगे ने कहा कि जेनेटिक टेस्टिंग के ज्यादातर नतीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी दिखी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है।
यह भी पढ़े : नक्सलियों ने की 3 व्यापारियों की पिटाई, बेदम पिटाई से 1 व्यापारी की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से मौत ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में हुई है। उन्होंने कहा कि 85 फीसदी कोविड से मौत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में हुई है। बाकी 15 फीसदी को अन्य गंभीर बीमारियां थीं।कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए नमूनों की जांच बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले जल्द हो जाएंगे मालामाल