देश में कोरोना ब्लास्ट.. बीते 24 घंटे में 58,097 संक्रमित मिले

देश में कोरोना ब्लास्ट.. बीते 24 घंटे में 58,097 संक्रमित मिले.. 534 की मौत.. 15389 रिकवरी दर्ज

देश में कोरोना ब्लास्ट.. बीते 24 घंटे में 58,097 संक्रमित मिले Corona blast in the country.. 58,097 infected found in last 24 hours

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: January 5, 2022 10:42 am IST

corona update in india नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ 58 हजार से अधिक (58,097) नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 534 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 15,389 लोग स्वस्थ भी हुए। दैनिक संक्रमण दर 4.18 फीसदी हो गई है। सक्रिय मामलों ने और भी अधिक चिंता बढ़ा दी है। दरअसल देश में अब दो लाख 14 हजार से अधिक सक्रिय मरीज हो गए हैं।

पढ़ें- वन विभाग ने आधी रात खाली कराया गांव, 250 लोगों को पंचायत भवन और हॉस्टल में कराया शिफ्ट.. हाथियों से दहशत

corona update in india वैक्सीनेशन का आंकड़ा 147 करोड़ को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना में मामले में तेजी से वृद्धि देखी गई है, और यही वजह रही है कि कोरोना का आंकड़ा 58 हजार को पार कर गया।

पढ़ें- फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 250 बेड की रहेगी व्यवस्था.. मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले

देश में ओमिक्रॉन के कुल 2,135 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। 653 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर तो 464 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। ओमिक्रॉन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर भी हो गए हैं।

पढ़ें- मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य

राज्यों के ताजा आंकड़े
महाराष्ट्र,(18,466), दिल्ली(5,481), बंगाल(9,073), कर्नाटक(2,479),केरल(3,640) तमिलनाडु(2,731), गुजरात(2,265), राजस्थान(1,137), तेलंगाना(1,052),पंजाब(1,027), बिहार(893), ओडिशा(680), गोवा(592), आंध्र प्रदेश(334), हिमाचल में 260 मामले हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राज्य में फिर से होगी बारिश, 9 से 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश के आसार..गुरुवार से छाए रहेंगे बादल

बता दें मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए थे लेकिन बुधवार के आंकड़े के अनुसार लगभग 58 हजार मामले आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 56 फीसदी से भी अधिक है।

पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों के साथ क्रूज पोत मुंबई पहुंचा, 30 यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव

पिछले साल 28 जनवरी को भी देखी गई थी यह वृद्धि
पिछले साल 28 जनवरी, 2021 को भी मामले में इसी तरह की तेजी देखी गई थी और ऐसा इसलिए था क्योंकि गणतंत्र दिवस पर परीक्षण में व्यवधान के कारण पिछले दिन की गिनती में तेजी से गिरावट आई थी। लेकिन अभी तो गणतंत्र दिवस दूर है और इस तरह से मामले आना चिंताजनक है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers