अहमदाबादः भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद में 11 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद देश के इस अग्रणी बिजनेस स्कूल में संक्रमितों की संख्या बढ कर 81 हो गयी है । संस्थान ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
Read more : मात्र 11,000 रुपये में बुक हो रही CNG वाली मारुति सेलेरियो, रेगुलर मॉडल से ज्यादा मिलेगा माइलेज
संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंलवार को 98 लोगों की जांच की गयी थी जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाये गये है। इसमें कहा गया है कि नये मामले सामने आने के बाद 31 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच संस्थान में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 81 हो गयी है ।
Read more : जनपद पंचायत क्षेत्र में बंद रहेंगे सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थाएं, नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी
इसमें कहा गया है कि संक्रमितों में छात्र, संकाय सदस्य, कर्मचारी, संविदाकर्मी और अन्य शामिल हैं । बयान में कहा गया है कि सितंबर 2020 के बाद से कुल 543 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें 214 छात्र हैं । इनमें से 476 संक्रमण मुक्त हो चुके है।