गणेशोत्सव पर भी कोरोना का साया, समिति ने गणेश चतुर्थी समारोह को किया स्थगित | Corona also overshadowed Ganeshotsav, committee postpones Ganesh Chaturthi celebrations

गणेशोत्सव पर भी कोरोना का साया, समिति ने गणेश चतुर्थी समारोह को किया स्थगित

गणेशोत्सव पर भी कोरोना का साया, समिति ने गणेश चतुर्थी समारोह को किया स्थगित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 26, 2020 6:11 am IST

मुंबई। देश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं अब कोरोना का साया गणेशोत्सव समारोह पर भी पड़ा है। मुंबई के वडाला की GSB समिति ने इस साल गणेश चतुर्थी नहीं मनाने का फैसला लिया हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति वडाला ने COVID19 महामारी के कारण अपने गणेश चतुर्थी समारोह को फरवरी 2021 तक स्थगित कर दिया है।

Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू

बता दें कि गणेश चतुर्थी इस साल 22 अगस्‍त दिन शनिवार को पड़ रहा है। सार्वजनिक गणेशोत्‍सव समिति वडाला ने तय किया है कि फरवरी 2021 तक यहां गणेश उत्‍सव नहीं मनाया जाएगा।

Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2436 नये मरीजों की पुष्टि हुई, 60 लोगों की मौत दर्ज की गई और 1186 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 52667 तक पहुंच गई है, अब तक कुल 1695 मौतें हो चुकी हैं और 15786 लोगों के स्‍वस्‍थ होने के बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया है।

Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

मुंबई में सोमवार को 1430 नये मामले दर्ज हुए और 38 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 31,789 तक पहुंच गई है और अब तक 1026 की मौत हो चुकी है।

Read More News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, नौ तपा के पहले दिन पर्यटन नगरी में दर्ज किया सबसे अधिक