डॉक्टर से मारपीट का आरोपी सिपाही निलम्बित |

डॉक्टर से मारपीट का आरोपी सिपाही निलम्बित

डॉक्टर से मारपीट का आरोपी सिपाही निलम्बित

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 03:08 PM IST, Published Date : November 7, 2024/3:08 pm IST

कानपुर, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शल्य चिकित्सक पर हमला कर उसकी टांग की हड्डी तोड़ने के आरोपी एक पुलिसकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि चकेरी थाने में तैनात सिपाही आर्यन को पटेल नगर निवासी शल्य चिकित्सक हिमांशु कुमार को पुलिस चौकी ले जाकर पीटने के आरोप में निलम्बित किया गया है। आरोप है कि मारपीट में डॉक्टर की एक पैर की हड्डी टूट गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सिंह के मुताबिक, डॉक्टर हिमांशु कुमार ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि वह अपनी कार से एक मरीज को देखने जा रहे थे, रास्ते में लाल बंगला इलाके में सिपाही आर्यन की मोटरसाइकिल ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

डॉक्टर ने शिकायत में दावा किया कि इसका विरोध करने पर सिपाही उन्हें पास स्थित पुलिस चौकी ले गया और उन्हें बुरी तरह पीटा जिससे उनकी एक टांग की हड्डी टूट गयी।

सिंह ने बताया कि अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

भाषा सं. सलीम नरेश नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)