कूचबिहारः Death due to Current in DJ पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि रविवार देर रात करंट लगने से 10 कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां से हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतकों का शव पीएम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Cooch Behar incident 10 dead मिली जानकारी के अनुसार कांवरियों का एक जत्था जलपेश जा रहा था। सभी शिवभक्त पिकअप में सवार होकर शिवालय जा रहे थे। पिकअप में डीजे भी लगाया गया था। लेकिन अचानक वाहन में लगे डीजे से करंट गाड़ी में फैल गया, जिससे 10 कांवरियों की मौत हो गई और 16 से अधिक गंभीर हो गए।
West Bengal | 10 people died & others got injured when the vehicle in which they were traveling got electrocuted in Cooch Behar.Preliminary inquiry reveals that it might be due to wiring of the generator (DJ system) which was fitted at the rear of the vehicle: Mathabhanga Addl SP pic.twitter.com/m6xhU9DtaG
— ANI (@ANI) July 31, 2022
घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई. माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि आज रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो करंट फैला। इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था।
Read More: UAE से लौटे मरीज की मौत, मिले मंकीपॉक्स के लक्षण, सरकार ने दिए जांच के आदेश
घायलों को चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया। डॉक्टर्स ने 19 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया। जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
Read More: महंगाई पर आज गरमाएगी लोकसभा, संजय राउत को लेकर भी होगा हंगामा, इस मुद्दे पर भी होगी चर्चा
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
2 hours ago