जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस का दर्जा हटाने वाले आर्टिकल 370 के कई खंड हटने के बाद आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगला कदम अब कश्मीरी मुसलमानों को ‘भारतीयता’ सिखाने का होना चाहिए। बता दें कि इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक भी है,उन्होंने लंबे समय तक जम्मू-कश्मीर में रहकर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के बैनर तले काम किया है।
ये भी पढ़ें-भारी वर्षा से रेल लाइन पर भरा पानी, इन ट्रेनों का आवागमन होगा प्रभा…
इंद्रेश कुमार ने कहा कि, ‘एक खास तरह का इस्लाम धर्म है जो रमजान और ईद तक का सम्मान नहीं करता है। यह सिर्फ हिंसा फैलाता है। पुलवामा हमले ने इसे साफ कर दिया है। कश्मीरी मुस्लिमों को इस तरह के इस्लाम धर्म से दूर रहना चाहिए। देशभर के अन्य जगहों के मुसलमानों ने एक राष्ट्र, एक झंडा, एक संविधान और एक नागरिकता के सिद्धांत को स्वीकार किया है। अब यही तरीका है जिससे घाटी का विकास हो सकता है।’
ये भी पढ़ें- अपहरण के बाद छोड़े गए ग्रामीणों को फिर से किया अगवा, नक्सलियों की ग…
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक ने इंदेश कुमार ने ये भी कहा कि, ‘लद्दाख और कश्मीर घाटी के एक चौथाई लोग अनुच्छेद 370 के समाप्त होने से खुश हैं। कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर की लगभग दो-तिहाई आबादी इस अनुच्छेद के हटने से खुश है।’ उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम के बाद जम्मू-कश्मीर के पंडितों, डोगरों, सिखों, शिया मुसलमानों, गुर्जर और दलितों को न्याय मिला है।
ये भी पढ़ें- रेखा नायर के केयर टेकर से EOW ने की पूछताछ, कई मामलों में है संदेही
इंद्रेश के मुताबिक, ‘कश्मीर घाटी भारत का अभिन्न अंग है और घाटी के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रहित की अवधारणा से जोड़ने की दिशा में काम करना होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुस्लिमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो शांति और विकास चाहता है। यह वर्ग जानता है कि भारत ही उन्हें यह सब दे सकता है।
ये भी पढ़ें- मनरेगा में 57 लाख के भ्रष्टाचार का मामला, दोषियों पर FIR के निर्देश
कश्मीर में वर्तमान हालातों का जिक्र करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने संगठनों के माध्यम से राज्य के तमाम लोगों से भेंट की है और अब उनके दो संगठन प्रशासनिक लोगों से उन विषयों पर बातचीत कर रहे हैं जिनके माध्यम से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग किया जा सके।
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours ago