Kolkata Police registers FIR against producer and director of 'Diary of West Bengal'

द केरल स्टोरी के बाद ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म को लेकर विवाद, मेकर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज…

कोलकाता पुलिस ने फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2023 / 07:14 PM IST
,
Published Date: May 27, 2023 6:40 pm IST

कोलकाता । कोलकाता पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के ‘ट्रेलर’ से विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा मिलता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एमहर्स्ट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और निर्देशक सनोज मिश्रा को कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें 30 मई को मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़े :  भारी बारिश के कारण दो दिनों में 13 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जून को लेकर जारी किया अलर्ट 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं   120बी/153ए/501/504/505/295ए के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66डी/84बी और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 की धारा सात के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिल्म निर्देशक को एक कानूनी नोटिस भेजा गया है।’’ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जांच जारी है और हमने उन्हें (मिश्रा) 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस थाने में पेश होने के लिए समन भेजा है।’’ आईपीसी की धारा 120बी आपराधिक साजिश, 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 501 (मानहानिकारक), 504 (जानबूझकर अपमान), 505 ( शरारतपूर्ण कृत्य) 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) से संबंधित है। फिल्म के ‘ट्रेलर’ में पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या और कट्टरपंथी बांग्लादेशियों के प्रवास और बसने तथा सांप्रदायिक गड़बड़ी की बात की गई है। मिश्रा फिल्म के लेखक भी हैं। जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि उनकी फिल्म पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आधारित नहीं है। कोलकाता पुलिस से नोटिस मिलने पर मिश्रा ने कहा कि वह कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं और जल्द ही शहर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़े : Sakti News: गैंती फावड़ा लेकर जनपद पंचायत पहुुंचे मनरेगा मजदूर, रोजगार सहायक सचिव पर लगाए गंभीर आरोप 

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्य प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि यह फिल्म उन लोगों द्वारा बनाई गई है जो ‘‘धर्म के आधार पर लोगों को बांटने, नफरत का झूठा विमर्श फैलाने और पश्चिम बंगाल में मौजूद सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने’’ के एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि प्राथमिकी दर्ज करना ‘‘दिखाता है कि ममता बनर्जी सरकार नहीं चाहती कि सच्चाई सार्वजनिक रूप से सामने आये।’’

 
Flowers