Controversy on PM Modi Statement: पीएम मोदी के बयान से बौखलाए कपिल सिब्बल, कहा- ऐसा तो RSS ने भी नहीं सिखाया होगा, जानिए ऐसा क्या कह दिए | Kapil Sibal Targets PM Modi Over Statement on Terrorist

Controversy on PM Modi Statement: पीएम मोदी के बयान से बौखलाए कपिल सिब्बल, कहा- ऐसा तो RSS ने भी नहीं सिखाया होगा, जानिए ऐसा क्या कह दिए

Controversy on PM Modi Statement: पीएम मोदी के बयान से बौखलाए कपिल सिब्बल, कहा- ऐसा तो RSS ने भी नहीं सिखाया होगा, जानिए ऐसा क्या कह दिए

Edited By :  
Modified Date: April 22, 2024 / 10:54 AM IST
,
Published Date: April 22, 2024 10:54 am IST

नई दिल्ली: Controversy on PM Modi Statement लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिन ब दिन सियासी गलियारों में पारा हाई होता जा रहा है। वहीं, नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी चरम पर है। चुनाव मैदान में सियासी बयानबाजी के इस दौर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दे दिया है कि बवाल मच गया है। वहीं, पीएम मोदी के इस बयान पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को माफी मांगने की नसीहत दी है।

Read More: PM Modi Road Show: PM मोदी के रोड शो रिहर्सल के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, सुरक्षा के लिहाज से 30 IPS और 2 हज़ार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात 

Controversy on PM Modi Statement दरअसल रविवार को बांसवाड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि आम आदमी की संपत्ति जब्त करने के बाद इसे अधिक बच्चों वाले लोगों में बांट दिया जाएगा। “पहले, जब उनकी सरकार सत्ता में थी, तो उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पास देशों की संपत्ति का पहला स्वामित्व है। इसका मतलब यह है कि वे सभी की संपत्ति इकट्ठा करके उन लोगों को बांट देंगे जिनके ज्यादा बच्चे हैं। वे इसे घुसपैठियों को बांट देंगे…क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों के पास जानी चाहिए? क्या आप इससे सहमत हैं?…माताओं और बहनों, शहरी नक्सलियों की यह विचारधारा आपके मंगलसुता को भी आपके पास नहीं छोड़ेगी,” उन्होंने कहा।

Read More: Attack on Sanjay Nishad: शादी समारोह के दौरान सांसद के समर्थकों ने मंत्रीजी की कर दी पिटाई, घायल अवस्था में पहुंचे अस्पताल

वहीं, पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ जो बयान दिया है, वैसा तो उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी नहीं सिखाया होगा। मोहन भागवत क्यों चुप हैं? हम आरएसएस का विरोध करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मगर हम मानते हैं कि ये बातें आरएसएस ने मोदी को सिखाई नहीं होगी, ये आरएसएस की भी संस्कृति नहीं है। पीएम के संस्कार हमारी सभ्यता के संस्कार से जुड़े होने चाहिए। सिब्बल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के पद की इज्जत करते हैं लेकिन जब पीएम इज्जत के लायक न रहे तो जो भी बुद्धिजीवी लोग हैं, उन्हें पीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। क्या मोदी देश से ऊपर हो गए?

Read More: Neha Hiremath Murder Case : ‘मेरे बेटे ने गलत किया, कानून उसे सजा देगा’, फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांगी माफ़ी

सिब्बल ने कहा, ‘पीएम मोदी ये बयान देते हैं कि महिलाओं के गहने कांग्रेस पार्टी को घुसपैठियों को दे देगी, क्या 20 करोड़ लोग देश के लिए मायने नहीं रखते। क्या उनकी आकांक्षाएं नहीं हैं? राजनीति में ऐसी गिरावट हिंदुस्तान की सियासत में न कभी हुआ है और न मैं चाहता हूं कभी हो। मगर एक सवाल मैं और पूछना चाहता हूं चुनाव आयोग से, उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? ये जो भाषण है, इसकी चुनाव आयोग को निंदा करनी चाहिए। मोदी जी को नोटिस देना चाहिए, चैनल्स को आदेश देना चाहिए कि इस भाषण को दोहराया नहीं जाए।’

Read More: Indore News: फिर सामने आया तीन तलाक का मामला! मायके से पैसे लाने पत्नी पर बनाया दबाव, विरोध करने पर तलाक बोलकर निकाला घर से बाहर

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, ‘चुनाव आयोग को पैनल कोर्ट की धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज करना चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग ये न भूल जाए कि उसने संविधान की शपथ ली है। अगर वो उस शपथ का उल्लंघधन करेंगे और भेदभाव के साथ ऐसे भाषणों का साथ देंगे तो यह सही नहीं है।’ वहीं, मनमोहन सिंह वाले बयान पर सिब्बल ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कभी नहीं कहा कि देश की संपत्तियों को आतंकवादियों को दे देंगे। कभी नहीं कहा कि पैसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को देंगे। पीएम पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि अगर आपको मंदिर मस्जिद से ही लगाव है तो आपको इस पद पर रहने का हक नहीं है। अगर राम की बात करते है तो रावण जैसे काम नहीं होने चाहिए। पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Read More: Virat Kohli No Ball Controversy: ‘नो बॉल थी वो गेंद’, BCCI को करना चाहिए नियम में बदलाव, कोहली के विकेट पर भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो