Controversial statement of the CM of Assam

‘महंगी सब्जियों के लिए मियां मुसलमान जिम्मेदार’ इस राज्य की सरकार का विवादित बयान, मचा बवाल

'महंगी सब्जियों के लिए मिया मुसलमान जिम्मेदार' इस राज्य की सरकार का विवादित बयान! Controversial statement of the CM of Assam

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 12:29 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 12:07 pm IST

गुवाहाटी। Controversial statement of the CM of Assam असम सरकार ने प्रदेश में सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा ​कि मिया मुसलमानों को गुवाहाटी में सब्जियां और ‘मसाला’ बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने दावा किया कि उन्‍होंने दावा किया कि सभी विक्रेता दरें बढ़ा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर मियां लोग हैं। उनके इस बयान के बाद धुबरी सांसद बदरुद्दीन अजमल ने तंज कसा है।

Read More: राजधानी में अगले पांच दिन बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

उन्होंने कहा कि सीएम राज्य के प्रमुख हैं और उनके मुंह से आने वाले ऐसे शब्द सही नहीं लगते हैं। उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मुझे यह पसंद नहीं आया। यह सब करके वह मुसलमानों और असमिया लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं। अगर यह सब होने के बाद भी कोई घटना घटती है तो इसके लिए सरकार और सीएम सरमा जिम्मेदार होंगे।

Read More: बीजेपी के नरेंद्र तोमर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, विधानसभा चुनाव के लिए प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त 

आपको बता दें कि CM सरमा ने शुक्रवार को यह दावा करके एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि मुस्लिम सब्जी विक्रेता सब्जियों की कीमतें बढ़ा रहे हैं और अगर “असमिया लोग” सब्जियां बेचते, तो वे कभी भी “अपने असमिया लोगों” से अधिक शुल्क नहीं लेते।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers