Controversial Poster: 'गैर हिंदुओं' को ना बेचें अपनी संपत्ति! घरों पर लगाए गए विवादित पोस्टर से मचा बवाल... | Controversial posters put up on houses

Controversial Poster: ‘गैर हिंदुओं’ को ना बेचें अपनी संपत्ति! घरों पर लगाए गए विवादित पोस्टर से मचा बवाल…

Controversial posters put up on houses: Controversial Poster: 'गैर हिंदुओं' को ना बेचें अपनी संपत्ति! घरों पर लगाए गए विवादित पोस्टर...

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2024 / 07:23 PM IST
,
Published Date: June 12, 2024 7:18 pm IST

Controversial posters put up on houses: जयपुर। जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के कुछ घरों पर बुधवार को पोस्टर लगे दिखाई दिये, जिसमें कहा गया है कि ‘गैर-हिंदुओं’ को घर नहीं बेचे जाने चाहिए। इन पोस्टरों में हिंदू समुदाय के लोगों से पलायन रोकने की भी अपील की गई है। कुछ स्थानीय लोगों ने एक टीवी चैनल को बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से अपने घरों पर पोस्टर चिपकाए हैं ताकि अपने इलाके के लोगों से गैर-हिंदू लोगों को अपना घर न बेचने की अपील की जा सके।

Read more: विष्णुदेव की कृपा से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, धन प्राप्ति के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता… 

संपर्क करने पर, भट्टा बस्ती थानाधिकारी कैलाश ने पोस्टर लगाये जाने की पुष्टि की और कहा कि लोगों ने अपने घरों पर पोस्टर चिपकाये हैं और इस बारे में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है।सर्व हिंदू समाज के नाम से लगाये गये सभी पोस्टर में हिंदी में लिखा है, “सनातनियों से अपील, पलायन को रोकें। सभी सनातन भाइयों बहनों से निवेदन है कि अपना मकान गैर-हिंदुओं को ना बेचें।’’स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके का माहौल उनके लिए प्रतिकूल होता जा रहा है क्योंकि जो लोग आकर मकान खरीद कर उनमें रहने लगे हैं, उनमें से कई लोग उपद्रव मचा रहे हैं, जिससे महिलाओं और लड़कियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि उनकी गलियों में बदमाश घूमते रहते हैं और युवकों की टोली जमा हो जाती है और जब स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो वे झगड़ा करने लगते हैं।

Read more: Sarkari Naukri 2024: BSF में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 90 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, जानें और भी डिटेल्स… 

Controversial posters put up on houses : एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘‘इस स्थिति के कारण, हमने अपने घरों के बाहर पोस्टर चिपकाने का फैसला किया, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे अपने घर गैर-हिंदू को न बेचें। प्रॉपर्टी के दलाल अक्सर हमारे पास आते हैं और पूछते हैं कि क्या हम अपना घर बेचने में रुचि रखते हैं। कई घर बाहरी लोगों को बेच दिए गए हैं और हमारे इलाके में माहौल खराब हो गया है।” थानाधिकारी ने बताया कि जब भी उपद्रव की कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाती है।उन्होंने बताया कि “संपत्ति बेचना और खरीदना व्यक्तिगत मामला है। ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें कोई विवाद हो।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: