Contractual Employees Salary Hike News: Delhi Govt Order to Increase Salary of Samvida Karmchari

Contractual Employees Latest News: नए साल से पहले संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, एक साथ इतने लोगों को मिलेगा लाभ

नए साल से पहले संविदा कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान, Contractual Employees Salary Hike News: Delhi Govt Order to Increase Salary of Samvida Karmchari

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 07:46 AM IST
,
Published Date: December 12, 2024 7:46 am IST

नई दिल्लीः Contractual Employees Salary Hike News संविदा कर्मचारियों भले ही सरकारी विभागों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाओं को लाभ नहीं मिल पाता हैा। यही वजह है कि वे लगातार सैलरी और नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हैं। इसी बीच अब दिल्ली सरकार ने संविदा बस ड्राइवरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनकी सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया है। डीटीसी के संविदा ड्राइवरों को 32,918 प्रतिमाह और संविदा कंडक्टरों को अब 29,250 की प्रतिमाह तनख्वाह मिलेगी।

Read More : Dausa Borewell Rescue Update: 56 घंटे बाद जिंदगी से जंग हार गया पांच साल का मासूम, NDRF की सारी कोशिशें हुई नाकाम, घर में पसरा मातम 

Contractual Employees Salary Hike News  दरअसल, दिल्ली के अधीन चलने वाली डीटीसी में 4564 कांट्रैक्चुअल ड्राइवर है और 17,850 कांट्रैक्चुअल कंडक्टर्स है। इन सभी की वर्किंग कंडीशंस को लेकर कई मांगें थी। कुछ दिनों पहले वो हड़ताल पर भी गए थे। जब वो हड़ताल पर गए तब दिल्ली सरकार की ओर से उनसे लंबी बातचीत हुई। सरकार ने उनकी मांगों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अब सैलरी बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि, 21918 रुपये प्रतिमाह की जगह अब डीटीसी के संविदा ड्राइवरों को 32,918 प्रतिमाह और संविदा कंडक्टरों को 29,250 की प्रतिमाह तनख्वाह मिलेगी। उन्होंने कहा इस वेतन वृद्धि में 222 करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। सीएम ने आगे कहा कि आप सरकार डीटीसी संविदा ड्राइवरों-कंडक्टरों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा से काम करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी।

Read More : School Closed Latest News: इन जिलों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस चेतावनी के बाद लिया गया बड़ा फैसला, आदेश जारी

अब उप राज्यपाल लेंगे फैसला, भेजा जाएगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, अब ये प्रस्ताव एलजी के पास जाएगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि, आने वाले 1-2 महीने में डीटीसी के ड्राइवर और कंडक्टरों को 21918 रुपये से बढ़ाकर उनके ग्रेड-पे के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इसके तहत कंडक्टर्स पे-ग्रेड लेवल 2 में रहेंगे और उनकी बेसिक पे 19200 रुपये और ग्रेड पे 1900 रहेगी। और कुल मिलाकर उनका मासिक वेतन बढ़कर 29250 रुपये हो जाएगा। ड्राइवर पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर रहेंगे। उनका बेसिक पे 21700 और ग्रेड पे 2000 रुपये रहेगी और उनका वेतन बढ़कर 32918 रुपये हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers