गाजीपुर नाले पर तीन पुलों का निर्माण पूरा हुआ |

गाजीपुर नाले पर तीन पुलों का निर्माण पूरा हुआ

गाजीपुर नाले पर तीन पुलों का निर्माण पूरा हुआ

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 09:53 PM IST, Published Date : July 7, 2024/9:53 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने गाजीपुर नाले पर तीन पुलों का निर्माण पूरा कर लिया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पर व्यापक मल्टीमॉडल एकीकरण के हिस्से के रूप में इन पुल का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये पुल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का प्रमुख घटक हैं तथा आनंद विहार स्टेशन पर एकीकरण का कार्य लगभग पूरा होने वाला है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘रैपिड रीजनल ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) कॉरिडोर के दिल्ली खंड में स्थित आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन अब आनंद विहार मेट्रो स्टेशन से जुड़ गया है और यात्रियों को आवागमन के कई साधनों तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा।

आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन आनंद विहार मेट्रो स्टेशन की ब्लू और पिंक लाइन से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन में प्रवेश के लिए आवश्यक तीन पुलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा अंतिम रूप देने का काम अभी चल रहा है।

गाजीपुर नाले पर नवनिर्मित पुल स्टेशन को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए अहम हैं।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)