इंफाल, 14 दिसंबर (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में मोरेह कस्बे के नजदी भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का काम तेज कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारत और म्यांमा 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं, जिसमें से 398 किलोमीटर मणिपुर में है।
कोहिमा में तैनात रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘बीआरओ ने तेंगनौपाल जिले के मोरेह क्षेत्र में भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘ कार्य अभी शुरू हुआ है…कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। परियोजना के तहत पर्याप्त लंबाई तक जब बाड़ लगा दिये जाएंगे तब हम परियोजना के बारे में अधिक जानकारी दे पाएंगे।’’
अधिकारी ने बताया कि यह काम ‘प्रोजेक्ट सेवक’ द्वारा किया जा रहा है जो नगालैंड और मणिपुर में सड़क निर्माण का काम देख रहा है। इसका मुख्यालय दीमापुर में है।
मणिपुर में मोरेह के पास म्यांमा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 10 किलोमीटर तक बाड़ लगाई गई है।
हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी के लिहाज से 1,643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमा सीमा अति संवेदनशील है और इसपर 31,000 करोड़ रुपये की लागत से बाड़ लगाई जाएगी।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)