CID में तैनात कांस्टेबल नीता चौधरी गिरफ्तार, थार गाड़ी में शराब तस्कर युवराज सिंह के साथ इस हाल में मिली | Constable Nita Chaudhary posted in CID arrested

CID में तैनात कांस्टेबल नीता चौधरी गिरफ्तार, थार गाड़ी में शराब तस्कर युवराज सिंह के साथ इस हाल में मिली

Constable Nita Chaudhary posted in CID arrested: सीआईडी में तैनात नीता चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। नीता चौधरी काफी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती रही हैं।

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2024 / 01:41 PM IST
,
Published Date: July 1, 2024 1:25 pm IST

अहमदाबाद:  Constable Nita Chaudhary posted in CID arrested गुजरात में शराबबंदी लागू है लेकिन कच्छ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले की सीआईडी में तैनात कांन्सटेबल नीता चौधरी एक शराब तस्कर के साथ पकड़ी गई है। नीता चौधरी थार गाड़ी में जिस शराब तस्कर युवराज सिंह के साथ पकड़ी गई हैं उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं।

वैसे कहने को तो गुजरात में शराबबंदी लागू है। लेकिन इस बीच कई मामले यहां से हैरान कर देने उजागर हो रहे हैं। अब सोचिए अगर पुलिस ही तस्करी करने लगे तो क्या होगा? राज्य में ऐसा ही मामला सामने आया है। कच्छ जिले की सीआईडी में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी को बुटलेगर (गलत तरीके से शराब बेंचने वाला) के साथ शराब तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। यह भी आराेप है की नीता चौधरी ने शराब पी रखी थी। सीआईडी में तैनात नीता चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। नीता चौधरी काफी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल के लिए जानी जाती रही हैं।

Constable Nita Chaudhary posted in CID arrested

मिली जानकारी के अनुसार कच्छ जिले की स्थानीय पुलिस ने भचाऊ चोपड़वा पुल के पास स्थित गोल्डन होटल पर चेकिंग कर थी। पुलिस को चेकिंग में एक थार कार में शराब मिली। आरोप यह भी है कि पकड़े जाने के डर से महिला पुलिसकर्मी और शराब तस्कर ने स्थानीय पुलिस पर अपनी कार चढ़ाने की कोशिश की। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मी के साथ पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ 16 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।

अक्सर विवादों में रही हैं नीता चौधरी

पुलिसकर्मी नीता चौधरी पहले भी लगातार विवादों में रही हैं। भचाऊ पुलिस ने डीआईजी चिराग कोरडिया के आदेश पर जिले में शराब चेकिंग की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने जो शराब बरामद की वह भारत में ही बनी है। यह कार्रवाई कच्छ जिले की भचाऊ पुलिस स्टेशन और एलसीबी ईस्ट ने की थी। कांस्टबेल नीता चौधरी पहले सस्पेंड हो चुकी हैं। गुजरात के मौजूदा डीजीपी विकास सहाय ने एक मामले में नीता चौधरी को निलंबित किया था।

read more: Kalki 2898 AD Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 AD’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया बवाल, 4 दिनों में किया ताबड़तोड़ कलेक्शन

read more: Aaj Ka Current Affairs 01 July 2024 : कब मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’? यहां पढे पूरा करेंट अफेयर्स 

 
Flowers