जयपुर, 25 मार्च (भाषा) शहर में एक कांस्टेबल को पुलिस आयुक्त व अन्य अधिकारियों के लिए अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अधिकारियों के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।
सहायक पुलिस आयुक्त बलराम ने मंगलवार को कहा, ‘‘आरोपी कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को कल हरजी खटीक नामक निजी व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया।’’
पुलिस के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल पुलिस लाइन में तैनात था। उसने 20 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था। वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। वीडियो में उसने जयपुर के पुलिस आयुक्त सहित छह पुलिस अधिकारियों और संबंधित निजी व्यक्ति के लिए कथित तौर पर अपशब्द कहे।
अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में आरोपी कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है। भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)