Conspiracy with deputy CM’s wife: (मुंबई) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को 1 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश कर ब्लैकमेल करने का मामला आया है। ब्लैकमेल करने वाली लड़की डिजाइनर है। अब उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस डिजाइनर का नाम अनिक्षा जयसिंघानी है।
अजब-गजब ठगी: खुद को PMO का अधिकारी बताकर हासिल किया Z+ सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ कार, अब गिरफ्तार
Conspiracy with deputy CM’s wife: आरोपी लड़की अनिक्षा जयसिंघानी बड़े सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है। कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी में फंसे अपने पिता को बचाने के लिए ही अनिक्षा ने कई महीने पहले साजिश रची। उसी साजिश के जरिए डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता के संपर्क में आई। इसके बाद उनको 1 करोड़ रुपये की पेशकश कर ब्लैकमेल करने की कोशिश में जुट गई। अब मुंबई पुलिस इस डिजाइनर से पूछताछ कर रही है।
#UPDATE | Mumbai police arrested the designer Aniksha following a complaint by Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis. Police is searching for the second accused (Anil Jaisinghani: Mumbai police pic.twitter.com/O2aMqPMYJA
— ANI (@ANI) March 16, 2023
रफी की 100वीं जयंती : तुम मुझे यूं भुला ना…
23 mins ago