Conspiracy with deputy CM's wife

उप मुख्यमंत्री की बीवी को 1 करोड़ रुपये घूस देने की कोशिश और फिर ब्लैकमेल, फैशन डिजाइनर गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 02:22 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 1:59 pm IST

Conspiracy with deputy CM’s wife: (मुंबई) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को 1 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश कर ब्लैकमेल करने का मामला आया है। ब्लैकमेल करने वाली लड़की डिजाइनर है। अब उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस डिजाइनर का नाम अनिक्षा जयसिंघानी है।

अजब-गजब ठगी: खुद को PMO का अधिकारी बताकर हासिल किया Z+ सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ कार, अब गिरफ्तार

भूपेश सरकार पर डॉ रमन का बड़ा आरोप, कहा ‘500 करोड़ का चावल गायब है’, विस कमेटी से जाँच की मांग पर अड़ी BJP

Conspiracy with deputy CM’s wife: आरोपी लड़की अनिक्षा जयसिंघानी बड़े सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है। कहा जा रहा है कि सट्टेबाजी में फंसे अपने पिता को बचाने के लिए ही अनिक्षा ने कई महीने पहले साजिश रची। उसी साजिश के जरिए डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता के संपर्क में आई। इसके बाद उनको 1 करोड़ रुपये की पेशकश कर ब्लैकमेल करने की कोशिश में जुट गई। अब मुंबई पुलिस इस डिजाइनर से पूछताछ कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers