विस चुनाव से पहले जाहिर हुई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, संजय निरूपम ने की बगावत, कहा 3-4 सीटों में निपट जाएगी कांग्रेस | Congress's infighting revealed before the election, Sanjay Nirupam's rebellion, said Congress will settle in 3-4 seats

विस चुनाव से पहले जाहिर हुई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, संजय निरूपम ने की बगावत, कहा 3-4 सीटों में निपट जाएगी कांग्रेस

विस चुनाव से पहले जाहिर हुई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, संजय निरूपम ने की बगावत, कहा 3-4 सीटों में निपट जाएगी कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 4, 2019 11:22 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस इन दिनों काफी परेशानियों से जूझ रही है। महाराष्ट्र चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस की कलह सामने आ रही है। मुंबई कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के बड़े नेताओं पर हमला बोला और आरोप लगाया कि राहुल गांधी व उनके करीबियों के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

ये भी पढ़ें — पुलिस विभाग में फिर तबादला, बदले गए इन थानों के SI और ASI.. देखिए

संजय निरुपम ने टिकट बंटवारे पर असंतोष जताते हुए कहा कि 3-4 को छोड़ ज्यादातर सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होने खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके सुझाए हुए उम्मीदवारों से बात तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो पार्टी और बर्बाद हो जाएगी। बता दें कि संजय निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए।

ये भी पढ़ें — हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण स्टे पर सिंहदेव ने कहा, जनसंख्या के आधार पर दिया जा रहा आरक्षण, कोर्ट में रखेगें अपना पक्ष

संजय निरुपम ने कहा, ‘कांग्रेस के अंदर सिस्टमैटिक फॉल्ट हो गया है। अगर इससे नहीं निकले तो पार्टी और बर्बाद हो जाएगी। यह मैं आज ही कहे देता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जिस सीट का जिक्र कर रहा हूं, मेरा मानना है कि पूरे मुंबई में एक मुस्लिम उम्मीदवार होना चाहिए। इसकी वजह है कि ये (मुस्लिम) लोग आपको एकमुश्त वोट देते हैं। लेकिन मेरी एक न सुनी गई। किसी जिले में तीन-तीन मुस्लिम उम्मीदवार हैं और कहीं एक भी नहीं।’

ये भी पढ़ें — सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, त्योहारी सीजन में ब्याज दर … 

संजय निरुपम ने आगे कहा, जिसको टिकट दिया गया है वह 77 साल के हैं। मेरे सीनियर हैं। ठीक से चल-फिर भी नहीं पाते हैं। उन्हें टिकट देने से पहले मुझसे पूछना चाहिए था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर संजय निरुपम से जुड़े व्यक्ति को या राहुल गांधी से जुड़े व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाएगा और बगैर किसी सर्वे के, बगैर किसी ग्राउंड वर्क के काम किया जाएगा, तो मैं यह समझता हूं कि लंबे समय तक मैं कांग्रेस में नहीं रह पाऊंगा।’

ये भी पढ़ें — प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात….

संजय निरुपम ने दावा किया कि मुंबई में 3-4 सीटों के अलावा बाकी सब जगह उम्मीदवारो की जमानत जब्त हो जाएगी। संजय निरुपम ने कहा, ‘हर पार्टी में फीडबैक लेने का सिस्टम होता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा कुछ नहीं है।’अगर यह लंबे वक्त तक चलता रहा तो मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी में रह पाऊंगा।’

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/3A2f5VA2njU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers