कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में 'विलंब' पर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा |

कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में ‘विलंब’ पर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा

कांग्रेस ने हरियाणा के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में 'विलंब' पर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 01:03 PM IST, Published Date : October 8, 2024/1:03 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजे अद्यतन करने में ‘विलंब’ को लेकर मंगलवार को आयोग का रुख किया और कहा कि अधिकारियों को सही आंकड़ों के साथ वेबसाइट अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का मुकाबला किया जा सके।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आयोग को पत्र लिखकर यह शिकायत की है।

रमेश ने आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘पिछले दो घंटों में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच, आयोग की वेबसाइट पर परिणामों को अद्यतन करने की गति काफी धीमी थी। जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इससे बुरी मंशा वाले लोग ऐसी कहानियाँ गढ़ सकते हैं जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं। आप इसके उदाहरण सोशल मीडिया पर पहले से ही देख सकते हैं। ‘

उन्होंने कहा, ‘हमें यह डर भी है कि इस तरह की कहानियों का उपयोग दुर्भावना रखने वाले लोगों द्वारा वहां प्रक्रियाओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है जहां गिनती अभी भी जारी है।’

रमेश ने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने अधिकारियों को वेबसाइट को सही और सटीक आंकड़ों के साथ अद्यतन करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का तुरंत मुकाबला किया जा सके।’

इससे पहले, रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोकसभा चुनाव नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे साझा किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है?’

भाषा हक खारी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers