Congress on Sonam Wangchuk's hunger strike

Sonam Wangchuk : 14 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक, केंद्र सरकार से कर रहे ये मांग, कांग्रेस ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला..

Congress on Sonam Wangchuk's hunger strike: कांग्रेस ने लिखा कि लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2024 / 03:36 PM IST
,
Published Date: March 20, 2024 3:36 pm IST

Congress on Sonam Wangchuk’s hunger strike : लेह। कई महीनों से लद्दाख के लोग अपनी संस्कृति और पर्यावरण को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से अलग होकर बने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर लेह से लेकर कारगिल तक आंदोलन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लद्दाख के लोगों की कई मांगें हैं। इनमें मूल रूप से दो प्रमुख मांग है। पहली मांग लद्दाख को स्टेटहुड यानी राज्य का दर्जा देने की है।

read more : Lok Sabha Chunav 2024: चुनावी ड्यूटी का संदेश मिलते ही बीमार हुए दर्जनों शिक्षक, चुनाव ड्यूटी से नाम हटाने दिया आवेदन 

वहीं दूसरी प्रमुख मांग संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करते हुए लद्दाख को जनजातीय दर्जा दें। लद्दाख के लोगों के साथ ही सोनम वांगचुक को भी भरोसा था कि मोदी सरकार अपने वादे को पूरा करेगी। हालाँकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात के बाद लद्दाख के लिए आंदोलन कर रहे संगठनों और सोनम वांगचुक को समझ आ गया कि अब आंदोलन को अगले दौर में ले जाने का वक़्त आ गया है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा कि लद्दाख में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। देश के जाने-माने क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने एक वीडियो जारी करते हुए ये बात कही है। सोनम वांगचुक जी 14 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने बताया- भारत की सीमा पर चीन लगातार कब्जा कर रहा है। पूर्वी लद्दाख में 65 पैट्रोलिंग पॉइंट में से 26 पॉइंट पर सेना गश्त नहीं कर पा रही है।

लद्दाख के लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लोग सीमा पर चीनी अतिक्रमण की बात कर रहे हैं, लेकिन PM मोदी खामोश हैं। PM मोदी तब भी चुप थे, जब बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया था। चीन ये दुस्साहस बार-बार इसलिए कर रहा है क्योंकि PM मोदी चीन को ‘क्लीन चिट’ देते घूम रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers