नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कर्नाटक में सरकारी अनुबंधों में मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी ने “संविधान को खत्म करने की सुपारी देने” का प्रयास किया है।
नकवी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की भी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग “अभिव्यक्ति की आजादी” को “ अराजकता का अधिकार” मानते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कला और प्रतिभा का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन किसी को अपशब्द कहने या अपमानित करने की जानबूझकर की गई कोशिशों पर लगाम लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कॉमेडी के नाम पर आलोचना को समाज में डर पैदा करने के लिए पक्षपातपूर्ण दुष्प्रचार या गलत सूचना अभियान में नहीं बदला जाना चाहिए।”
कर्नाटक में सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण पर नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने “संविधान को खत्म करने की सुपारी देने” का प्रयास किया है।
उन्होंने इसे “सांप्रदायिकता के गुनाह के जरिये संविधान की ताकत को हड़पने” की कांग्रेस की साजिश करार दिया।
नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस “पूरी तरह से असंवैधानिक और आपराधिक कृत्य” में लिप्त है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)