Today News Live Update 01 April 2024 : नई दिल्ली। …जो कांग्रेस पार्टी वंदे मातरम् का उद्घोष किया करती थी, वो कांग्रेस आज देश के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी है। इससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है…देश की जनता नरेंद्र मोदी की बात पर विश्वास करती है…जहां राहुल गांधी है, वहां विश्वसनीयता हो ही नहीं सकती: आचार्य प्रमोद कृष्णम, दिल्ली
#WATCH …जो कांग्रेस पार्टी वंदे मातरम् का उद्घोष किया करती थी, वो कांग्रेस आज देश के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी है। इससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा होता है…देश की जनता नरेंद्र मोदी की बात पर विश्वास करती है…जहां राहुल गांधी है, वहां विश्वसनीयता हो ही नहीं सकती: आचार्य… pic.twitter.com/OzkLM01Mw6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तो वहीं बीजेपी जोरशोर से जनता का समर्थन हासिल करने में जुटी हुई है। बीजेपी ने पहले ही घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। तो वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी मुख्यालय में चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक चल रही है।
भोपाल...
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी दौरा कार्यक्रम....
जेपी नड्डा 2 अप्रैल को सुबह 11ः30 बजे जबलपुर में शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करेंगे...
2 बजे शहडोल के गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे....
शहडोल से नड्डा जबलपुर आएंगे
शाम 5 बजे मानस भवन में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे....
शाम 6.10 बजे बीजेपी कार्यालय रानीताल में जबलपुर क्लस्टर कोर कमेटी की बैठक लेंगे...
शाम 7.10 बजे पदमश्री डॉ. एच.सी.डाबर के निवास पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे...
3 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन आएंगे...
नड्डा सुबह 10.45 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे...
नड्डा दोपहर 3 बजे से इंदौर में क्लस्टर की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे....
समाजवादी पार्टी ने बदला कैंडिडेट...
खजुराहो से पूर्व विधायक मीरा यादव होंगी प्रत्याशी...
मनोज यादव को बनाया सपा का प्रदेश अध्यक्ष..
श्योपुर:
कूनो नेशनल पार्क के जंगलों में दिखा चीता
पर्यटकों को घूमते हुए दिखा चीता
पहली बार पर्यटकों को चीते के हुआ दीदार
मोहन भागवत जबलपुर पहुंचे
संघ कार्यालय केशव कुटी पहुंचे मोहन भागवत
आज जबलपुर में ही करेंगे रात्रि विश्राम
कल सुबह सड़क मार्ग से भोपाल होंगे रवाना
रायपुर ब्रेकिंग ,
कल दो जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री साय,
कांकेर और बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे साय,
12 बजे कांकेर जिले के लिए होंगे रवाना,
कांकेर लोकसभा में प्रत्याशी भोजराज नाग के नामांकन रैली में होंगे शामिल,
3:30 बेमेतरा जिला पहुंचेंगे सीएम,
परपोड़ी में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित,
शाम 5 बजे राजधानी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री साय,
भोपाल:
राजधानी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक..
पुलिस को चुनौती देते बदमाश...
बदमाश लल्लू रईस का बेटा एक वीडियो में एक युवक से मारपीट करता दिखाई दे रहा है....
चप्पल से मारपीट करके बदमाशी सॉन्ग लगाकर डाला सोशल मीडिया पर.
अपनी धाक जमाने के लिए सोशल मीडिया पर डाला वीडियो....
Imranlalluraes नाम की आईडी पर डाला मारपीट करने का वीडियो..
अब तक कोई कार्रवाई नही की....
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी जारी किया कार्टून पोस्टर
कांग्रेस ने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसता हुआ कार्टून पोस्टर जारी किया
पोस्टर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को रिमोट पड़े और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को रोबोट दिखाया गया है
जबलपुर- RSS प्रमुख मोहन भागवत का MP दौरा
बिलासपुर से सड़क मार्ग से कुछ ही देर में जबलपुर पहुंचेंगे भागवत
जबलपुर में संघ कार्यालय केशव कुटी पहुंचेंगे मोहन भागवत
संघ पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात
आज जबलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे मोहन भागवत
कल सुबह सड़क मार्ग से भोपाल-बनखेड़ी रवाना होंगे भागवत।
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके के BJP में शामिल होने पर बोले जीतू पटवारी
BJP ने विक्रम अहाके को दी धमकी,पद छोड़ो या फिर BJP में आओ
विक्रम को सन्देश दिया गया कि निगम की सभा मे अविश्वास प्रस्ताव लाकर तुम्हें पद से हटा दिया जाएगा
भाजपा ने डरा धमकाकर जॉइन कराया है कांग्रेस के महापौर को
जो लोग डर से या अपने कुकर्मो को बचाने के लिए BJP में गए हैं वो मेरे रहते कांग्रेस में नहीं आएगा
गया, बिहार: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है। सब 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगा रहे हैं... लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे। हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही।"
#WATCH गया, बिहार: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "हम जहां-जहां जा रहे हैं सब जगह मोदीमय है। सब 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगा रहे हैं... लोग खुद कह रहे हैं कि वे PM मोदी के लिए वोट करेंगे। हमें कोई चुनौती नज़र नहीं आ रही।" pic.twitter.com/AvGZ4qOEil
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
रायपुर
नामांकन के जरिए कांग्रेस दिखाएगी शक्ती प्रदर्शन
दूसरे चरण के नामांकन के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
राजनंदगाँव और महासमुंद के लोकसभा प्रत्याशी 2 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे
कांकेर लोकसभा क्षेत्र क़े प्रत्याशी 3अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन के दौरान प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को रहने के निर्देश
डौसा: राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "राजस्थान के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, वे किसी ED, IT या CBI के दबाव में नहीं आए। उन्हें भाजपा और PM मोदी की नीति पर भरोसा है और हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर वे हमारी पार्टी में आए हैं।"
#WATCH डौसा: राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "राजस्थान के कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, वे किसी ED, IT या CBI के दबाव में नहीं आए। उन्हें भाजपा और PM मोदी की नीति पर भरोसा है और हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर वे हमारी पार्टी में आए हैं।" pic.twitter.com/v0Ne9WKu9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
विंध्य क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्षमण तिवारी कांग्रेस में शामिल
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कराई जॉइनिंग
रीवा के मऊगंज से भाजश के टिकट पर जीत चुके हैं चुनाव
भोपाल
नकुलनाथ के बयान की बीजेपी ने की चुनाव आयोग में शिकायत
बीजेपी का आरोप-अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बीजेपी जॉइन करने पर नकुलनाथ ने दिया था आपत्तिजनक बयान
नकुलनाथ ने कमलेश प्रताप शाह को सभा में कहा था-गद्दार और बिकाऊ
जबलपुर- MP में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पालन ना होने का मामला
HC ने प्रदेश के डीजीपी से मांगा हलफनामे पर जवाब
हैलमेट,सीट बैल्ट अनिवार्यता और हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब
अब तक हुई कार्यवाही का ब्यौरा 24 घण्टों में पेश करने का आदेश
HC ने तय की मामले पर कल फिर सुनवाई
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने भूतनाथ मंदिर में पूजा की।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने भूतनाथ मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/6tryyy65Nc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
इंदौर : इंदौर से हाई प्रोफाइल दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया
मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले पति ने बोला प्रॉपर्टी बेचकर दहेज के डेढ़ करोड़ रुपए लेकर आ और हमें दे
शादी के 3 महीने बाद पति ने मांगे दहेज के डेढ़ करोड़ रुपए
पत्नी ने मना किया तो पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से करने लगा परेशान..
व्यापारी के बेटी की शिकायत पर भवरकुआं पुलिस ने पति चिन्मय, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर धाराओं में किया केस दर्ज
शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए पति लेता था दवाई
पुणे में 3 महीने तक पत्नी को करता रहा प्रताड़ित
दिल्ली: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई हुई...व्यास परिवार की ओर से वाराणसी जिला न्यायालय में जो आवेदन दिया गया था, जिसमें 31 जनवरी 2024 से 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की अनुमति दी गई थी...उसके खिलाफ मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में गया लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हिंदू पक्ष के पक्ष में फैसला सुनाया...आज अंजुमन इंतजामिया इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आया था। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इस केस में नोटिस जारी किया है और हमें 30 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करना है। पूजा पर कोई रोक नहीं लगाई गई है..."
#WATCH दिल्ली: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई हुई...व्यास परिवार की ओर से वाराणसी जिला न्यायालय में जो आवेदन दिया गया था, जिसमें 31 जनवरी 2024 से 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की अनुमति दी गई थी...उसके खिलाफ मामला… pic.twitter.com/3VMvHBVAuu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
बिलासपुर
PWD SDO को हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना का नोटिस
19 मार्च की सुनवाई में गलत जानकारी देने पर जारी हुआ नोटिस
बिलासपुर एयरपोर्ट बाउंड्रीवाल पूरा होने की जानकारी को कोर्ट ने माना असत्य
हवाई सुविधा विस्तार से सम्बंधित दायर याचिकाओं पर हुई सुनवाई
जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल की खंडपीठ में हुई सुनवाई
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत
PCC के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने की शिकायत
भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर हुई शिकायत
अरुण सिसोदिया ने शिकायत पत्र में लिखा
भूपेश बघेल का बयान आचार-संहिता का उल्लंघन है
भूपेश बघेल ने समाज में नफरत फ़ैलाने की कोशिश की
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत
PCC के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने की शिकायत
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अरुण सिसोदिया को लिखी चिट्ठी
भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान पर हुई शिकायत
अरुण सिसोदिया ने शिकायत पत्र में लिखा
भूपेश बघेल का बयान आचार-संहिता का उल्लंघन है
भूपेश बघेल ने समाज में नफरत फ़ैलाने की कोशिश की
राजिम- अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई
अवैध रेत उत्खनन में लगे 3 चैन माउंटेन किए शील
SDM अर्पिता पाठक मौके पर पहुंच कर की कार्रवाई
परसदा जोशी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई
अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
खनिज विभाग के साथ पहुंच कर की कार्रवाई
इंदौर
एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्रों का प्रदर्शन
महाराजा यशवंतराव होलकर कॉलेज में कर रहे प्रदर्शन
सर्जरी विभाग के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन
बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद
छात्र एमजीएम कॉलेज प्रबंधन पर लगा रहे हैं गंभीर आरोप
कॉलेज ने जानबूझकर किया है अंतिम वर्ष के छात्रों को फेल - आरोप
सर्जरी विभाग के HOD डॉ पीएस ठाकुर को सौंपेंगे ज्ञापन
जबलपुर- दिग्विजय सिंह की पदयात्रा पर मंत्री राकेश सिंह का तंज
तीव्र गति से पूरे मप्र में घूमें दिग्विजय सिंह
जहां जहां दिग्विजय जाएंगे वहां होगा बंटाधार
प्रभु राम की सत्ता को चुनौती देने वालों का होगा बुरा हश्र
सीहोर
कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा के सिर में लगी चोट
आष्टा में होली खेलने के दौरान लगी चोट
फेंके हुए नारियल से लगी चोट
पं प्रदीप मिश्रा की सभी कथा की गई निरस्त
मंडी, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, " अगर लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो हम किस चीज की तैयारियां कर रहे हैं?... जनता का आप पर विश्वास होना, प्रेम होना... क्या लोकतंत्र की हत्या है? ये लोकतंत्र की हत्या नहीं, ये ही लोकतंत्र है। उन्हें(राहुल गांधी) शायद पता नहीं है कि लोकतंत्र की परिभाषा क्या है।"
#WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, " अगर लोकतंत्र की हत्या हो रही है तो हम किस चीज की तैयारियां कर रहे हैं?... जनता का आप पर विश्वास होना, प्रेम होना... क्या लोकतंत्र की हत्या है? ये लोकतंत्र की… pic.twitter.com/B9W84qM0mP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
बेमेतरा-
IBC24 का खबर का असर
डाटा एंट्री ऑपरेटर को तहसीलदार ने तत्काल हटाया
तहसीलदार ने उच्चाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी जानकारी
ऑपरेटर के रिश्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल
शहर के बेरला तहसील कार्यालय का मामला
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
जबलपुर- BJP के केंद्रीय चुनाव कार्यालय की हुई शुरुआत
उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का बयान
चुनाव कार्यालय से घर-घर जाकर जनता से राम-राम कहेंगे कार्यकर्ता
चुनाव कार्यालय की शुरुआत से हो गया विजय का शंखनाद
जबलपुर लोकसभा सीट पर BJP की ऐतिहासिक और प्रचण्ड जीत का किया दावा।
जबलपुर- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का महाकोशल दौरा
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का बयान
मिशन 29 के लिए पूरे महाकोशल के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगा जेपी नड्डा का दौरा
कल 2 अप्रैल को सुबह 11 बजे जबलपुर से होगी जेपी नड्डा के दौरे की शुरुआत
कल 11 बजे मानस भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करेंगे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष
महाकोशल क्लस्टर की बैठक में चुनाव अभियान की सीटवार करेंगे समीक्षा
शाम 5 बजे BJP के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे जेपी नड्डा
जबलपुर- छिंदवाड़ा महापौर के BJP में शामिल होने पर बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह
कांग्रेस में है भगदड़ की स्थिति
जो शुचिता और विकास की राजनीति करना चाहते हैं वही आ रहे BJP में
जो BJP में नहीं आ पा रहे वो कांग्रेस में मन मसोस कर बैठे
आज विपक्षी नेता भी मान रहे कि PM के रूप में मोदी का कोई विकल्प नहीं
अंबिकापुर
फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अर्धनग्न हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जांच में जुटी पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी की घटना
धमतरी
बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन पहुंचे धमतरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव साथ में मौजूद
भाजपा कार्यालय में लेंगे बैठक
धमतरी, कुरुद और सिहावा विधानसभा के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में होगी चर्चा
इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एलआईजी चौराहे पर युवक की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवती पर कमेंट करने को लेकर हुआ था विवाद
कमेंट के बाद युवती के साथ कार सवार युवक ने बाइक चालक की कर दी पिटाई
थाने पर दोनों पक्ष में से किसी पक्ष ने नहीं की शिकायत
ग्वालियर
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए मैदान में उतरी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया,
गुना-शिवपुरी में कर रही है प्रचार,
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी के खोड़ में मातृ शक्ति सम्मेलन में पहुंची,
रास्ते में एकदम से गाड़ी रोककर बाज़ार में लोगों के साथ जनसंपर्क किया,
भोजनालय से लेकर, फल बेचने वाले और कम से कम 25 मिनिट एक साड़ी की दुकान में भी बिताएँ,
पीली रंग की एक साड़ी भी ख़रीदी और वहाँ मौजूद महिलाओं और लड़कियों के साथ शॉपिंग की।
भोपाल ब्रेकिंग
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे की गुंडागर्दी के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
गुंडागर्दी का अधिकार किसी के पास नहीं है
कानून अपना काम कर रहा है...
जिसने गलत किया उसपर कार्यवाही होगी....
इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित एलआईजी चौराहे पर युवक की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवती पर कमेंट करने को लेकर हुआ था विवाद
कमेंट के बाद युवती के साथ कार सवार युवक ने बाइक चालक की कर दी पिटाई
थाने पर दोनों पक्ष में से किसी पक्ष ने नहीं की शिकाय
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर भाजपा नेता तरुण चुघ नेकहा, "...कोई भी व्यक्ति, संगठन या पार्टी कानून से ऊपर नहीं है। भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल से चल रही है, उसकी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की स्पष्ट नीति है...''
दिल्ली: कच्चातिवु मुद्दे पर पीएम मोदी के ट्वीट और विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद पी चिदंबरम ने कहा, "यह बेतुका आरोप है। यह समझौता 1974 और 1976 में हुआ था। पीएम मोदी एक हालिया RTI जवाब का जिक्र कर रहे हैं, उन्हें 27 जनवरी 2015 के RTI जवाब का जिक्र करना चाहिए, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश सचिव थे। उस उत्तर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बातचीत के बाद यह द्वीप अंतरराष्ट्रीय सीमा के श्रीलंकाई हिस्से में है। इंदिरा गांधी ने क्यों स्वीकार किया कि यह श्रीलंका का है? चूंकि श्रीलंका में 6 लाख तमिल पीड़ित थे, इसलिए उन्हें शरणार्थी के रूप में भारत आना पड़ा। इस समझौते के परिणामस्वरूप 6 लाख तमिल भारत आये और वे यहां सभी मानवाधिकारों के साथ स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं।"
दिल्ली .....
बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक जारी...
घोषणा पत्र समिति के संयोजक राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक..
एमपी के CM डॉ मोहन यादव CG के CM विष्णु देव साय बैठक में मौजूद...
पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान भी बैठक में शामिल
दिल्ली-
सुप्रीम कोर्ट ने ASI सर्वे पर रोक लगाने से इनकार
भोजशाला और कमल मौला मस्जिद में ASI सर्वे पर रोक से इनकार
इंदौर हाईकोर्ट के आदेश पर रोक के लिए लगाई थी याचिका
सर्वेक्षण के नतीजे के आधार पर उसकी अनुमति के बिना कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए: SC
विवादित स्थलों पर कोई भौतिक खुदाई नहीं की जानी चाहिए: SC
जिससे इसका स्वरूप बदल जाएगा: SC
डोंगरगढ़-
9 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र पर्व
मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन ने ली बैठक
बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति और स्थानीय लोग भी बैठक में शामिल
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दिए निर्देश
विभागों के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था बनाने दिए निर्देश
दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए लोगो से लिए सुझाव
धार- अपडेट
भोजशाला में ASI का 11वें दिन सर्वे जारी
ASI के साथ नगर पालिका के कर्मचारी और पटवारी मौजूद
भोजशाला के 50 मीटर की परिधि और प्रवेश द्वार पर सर्वे
मुख्य मार्ग पर उपकरणों से जांच कर रही ASI टीम
खरगौन-
पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव का बयान
बीजेपी के 400 पार के नारे पर बोले अरुण यादव
इंडिया शाइनिंग की तर्ज पर होगा बीजेपी का हश्र
खंडवा लोकसभा से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर फैसला हाईकमान पर छोड़ा
प्रदेश में 2019 से अच्छा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस: अरुण यादव
रायपुर-
4 सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राकेश सिंह राजपूत, अजय देवगन, दीपक समेत 4 गिरफ्तार
IPL मैच पर खिला रहे थे ऑनलाइन सट्टा
राजनांदगांव के होटल पर दबिश देकर किया गिरफ्तार
सभी सटोरिए रायपुर के रहने वाले
सटोरियों के पास से मोबाइल और लैपटॉप जब्त
उरला थाना में जुआ एक्ट का मामला दर्ज
मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत और हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए।
शराबखोर जेल प्रहरी दीपशंकर सूर्यवंशी निलंबित.....
सेंट्रल जेल के मुख्य गेट में बैठकर शराब पीते कैमरे में हुआ था कैद......
जेल परिसर में खुफिया पैन कैमरा लेकर घूम रहा था जेल प्रहरी डीएस सूर्यवंशी.....
पैन कैमरा लेकर घूमने मामले में विभागीय जांच के आदेश
उच्चाधिकारियों को गंदी गालियां देते हुए वीडियो आया था समाने...
IBC 24 ने किया था जेल प्रहरी की हरकतों का खुलासा....
कांग्रेस की 5 न्याय गारंटी पर कांग्रेस की PC
राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज ने कहा
कांग्रेस सरकार बनने पर 5 न्याय गारंटी को पूरा करेंगे
देश की महिलाओं को सालाना 1 लाख रु देंगे
कांग्रेस किसानों को MSP देने की गारंटी देती है
कांग्रेस सरकार बनी तो सालाना 30 लाख नौकरियां देगी
मनरेगा मजदूरों को 400 रू देने का वादा करते है
कोरबा
दर्री थाने में प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर SP ऑफिस अटैच
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की कार्रवाई
एएसपी करेंगे मामले की जांच
मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है: ASP
जांच तक एसपी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है: ASP
छेड़छाड़ के आरोपी के भाई ने लगाया था आरोप
मारपीट के बाद वीडियो बनाकर लगाया था आरोप
कोरबा:
कोयला खदान के वर्कशॉप में खड़ी गाड़ी में लगी आग
SECL की कुसमुंडा कोयला खदान के वर्कशॉप में लगी आग
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
SECL प्रबंधन घटना की जांच में जुटा
लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर का दौरा
बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे सीएम
सुबह 11ः35 बजे अग्रवाल सेवा सदन, आगरा रोड, हाथरस में प्रबुद्ध सम्मेलन
दोपहर 1ः40 बजे निकुंज हॉल, नुमाइश मैदान, बुलन्दशहर में प्रबुद्ध सम्मेलन
दोपहर 03ः40 बजे जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज, गौतमबुद्वनगर में प्रबुद्ध सम्मेलन
अंबिकापुर
अवैध कब्जे को वन विभाग की टीम ने हटाया
वन विभाग की जमीन पर किया था कब्जा
कब्जा हटाने पंहुचे वनविभाग के कर्मचारियों का विरोध
कर्मचारियों को ही धमकाते नजर आए कब्जाधारी
संजय पार्क से लगी वन भूमि पर हो रहा था अवैध कब्जा
अप्रैल फूल पर PCC चीफ दीपक बैज का X में पोस्ट
जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है
आज से जमीनों की रजिस्ट्री पर ज्यादा टैक्स देना होगा
BJP सरकार शराब के दामों में ₹150 अधिक वसूली करेगी
रेत के दाम भी तीन गुना अधिक हो गए हैं
राइस मिलरों से 40 रुपए नजराना वसूला जा रहा है
बलरामपुर-
लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार
हथियार दिखाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम
आरोपियो 1 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद
2 आरोपी रामानुजगंज और 1 आरोपी झारखंड का निवासी
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को भेजा जेल
30 मार्च को ग्रामीण से पैसा, मोबाइल लूटकर हुए थे फरार
चांदो पुलिस ने की कार्रवाई
सुकमा- अपडेट
सर्चिंग में जवानों को एक नक्सली का शव बरामद
मौके से एक BGL भी बरामद
अब भी जवानों की सर्चिंग जारी
एसपी किरण चव्हाण ने की पुष्टि
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को आएंगे ,
बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे,
भाजपा PM की सभा की तैयारी के जुटी,
बस्तर में 19 अप्रैल को है लोकसभा चुनाव ,
उसके पहले 5 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी आने की चर्चा ,
धार-
सीमेंट से भरे अनियंत्रित टैंकर ने राहगीरों को कुचला
हादसे में 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
गुमटियों और घरों को लिया चपेट में
बिजली DP से भी टकराया अनियंत्रित टैंकर
टक्कर के बाद हुआ विस्फोट
बिजली के तार सड़क पर गिरने से वाहनों में लगी आग
दमकल और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
बाग की मौत की घाटी पर हुआ हादसा
जांजगीर
फर्नीचर से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
गाड़ी में सवार 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
जांजगीर से सरसीवां ले जा रहे थे फर्नीचर
बम्हनीडीह के पुछेली गांव का मामला
जशपुर
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
एक युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
ओडिशा से सीमेंट लोड कर जशपुर की ओर आ रहा था ट्रक
बाइक सवार तीनों युवक दोकड़ा थाना क्षेत्र के निवासी
तपकरा थाना क्षेत्र का मामला
लावाकेरा अंतरराज्जीय बैरियर के पास की घटना
बलौदाबाजार
बारनावारा क्षेत्र में बाघ को लेकर अलर्ट जारी
वन विभाग के डीएफओ ने जारी किया अलर्ट
1 महीने से बारनावापारा और सिरपुर क्षेत्र में घूम रहा है बाघ
अमलोर और सुकलबाय गांव में कई मवेशियों को बना चुका है शिकार
ग्रामीणों को अनावश्यक क्षेत्र में जाने को लेकर लगाया जा रहा प्रतिबंध
वन विभाग अलग-अलग टीम बनाकर कर रहा रात्रि गस्त
कमा-
टेटमड़गु इलाके में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
सर्चिंग पर निकले थे डीआरजी और कोबरा के जवान
मुठभेड़ में नक्सली के मारे जाने की खबर
मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद होने की खबर
जवानों की इलाके में सर्चिंग जारी
एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि
जांजगीर
फर्नीचर से भरे लोडिंग वाहन में लगी आग
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
गाड़ी में सवार 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
जांजगीर से सरसीवां ले जा रहे थे फर्नीचर
बम्हनीडीह के पुछेली गांव का मामला
आंध्र प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति आज दिल्ली में AICC मुख्यालय में बैठक करेगी।
आंध्र प्रदेश के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति आज दिल्ली में AICC मुख्यालय में बैठक करेगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
जबलपुर@वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन नगर निगम का भी ख़ज़ाना भरा
निगम की कुल आय पहुँची 250 करोड़ के पार
अंतिम दिन 12700 करदाताओं ने ज़मा किया 6.82 करोड़ का टैक्स
समय पर टैक्स जमा न करने वाली को आज से देनी होगी दो गुनी राशि
दिल्ली: कच्चातिवु मुद्दे पर विदेश मंत्री और भाजपा नेता डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पिछले 20 वर्षों में, 6184 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिया गया है और इसी समयकाल में 1175 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं को श्रीलंका द्वारा जब्त किया गया है... पिछले पांच वर्षों में कच्चातिवु मुद्दा और मछुआरे का मुद्दा संसद में विभिन्न दलों द्वारा बार-बार उठाया गया है। यह संसद के सवालों, बहसों और सलाहकार समिति में सामने आया है। तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे कई बार पत्र लिखा है और मेरा रिकॉर्ड बताता है कि मौजूदा मुख्यमंत्री को मैं इस मुद्दे पर 21 बार जवाब दे चुका हूं... यह एक जीवंत मुद्दा है जिस पर संसद और तमिलनाडु हलकों में बहुत बहस हुई है। यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पत्राचार का विषय रहा है... "
#WATCH दिल्ली: कच्चातिवु मुद्दे पर विदेश मंत्री और भाजपा नेता डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "पिछले 20 वर्षों में, 6184 भारतीय मछुआरों को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिया गया है और इसी समयकाल में 1175 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं को श्रीलंका द्वारा जब्त किया गया है... पिछले पांच वर्षों… pic.twitter.com/aRbQAofWER
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कमलनाथ ने कई गड़बड़ी की है। नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया... इससे आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम भाई ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो। वे आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इनके साथ ही सभापति भी शामिल हुए हैं... आज घोषणापत्र को लेकर समिति की बैठक है, हम दिल्ली जा रहे हैं... हम हमारी योजनाएं भी लेकर जा रहे हैं..."
#WATCH मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कमलनाथ ने कई गड़बड़ी की है। नकुल नाथ ने आदिवासी अंचल का अपमान किया... इससे आहत होकर छिंदवाड़ा महापौर विक्रम भाई ने कहा कि उन्हें ऐसी पार्टी में नहीं रहना जहां आदिवासियों का अपमान हो। वे आज भाजपा में शामिल हो रहे हैं, इनके साथ ही… pic.twitter.com/1KE2LaBV54
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
दिल्ली: विदेश मंत्री और भाजपा नेता डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...1974 में, भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां उन्होंने एक समुद्री सीमा खींची, और समुद्री सीमा खींचने में कच्चातिवु को सीमा के श्रीलंकाई पक्ष पर रखा गया..."
#WATCH दिल्ली: विदेश मंत्री और भाजपा नेता डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "...1974 में, भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जहां उन्होंने एक समुद्री सीमा खींची, और समुद्री सीमा खींचने में कच्चातिवु को सीमा के श्रीलंकाई पक्ष पर रखा गया..." https://t.co/JuYzD4LzEA pic.twitter.com/QACigfgc8c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: INDIA गठबंधन की रामलीला मैदान की रैली पर PM द्वारा किए तंज पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "हमारे एक मंच पर आने से वे(NDA) लोग डर गए हैं, भयभीत हैं, घबरा गए हैं। आप अपनी रैली कर रहे हैं हमने तो नहीं कहा कि अपने परिवारवादी और चवन्नी छाप लोगों के साथ रैली की....हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए रैली कर रहे हैं आप अपनी सत्ता को बचाने के लिए रैली कर रहे हैं।"
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: INDIA गठबंधन की रामलीला मैदान की रैली पर PM द्वारा किए तंज पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "हमारे एक मंच पर आने से वे(NDA) लोग डर गए हैं, भयभीत हैं, घबरा गए हैं। आप अपनी रैली कर रहे हैं हमने तो नहीं कहा कि अपने परिवारवादी और चवन्नी छाप लोगों के… pic.twitter.com/hhsNaKzoeq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
बलौदाबाजार
बारनावारा क्षेत्र में बाघ को लेकर अलर्ट जारी
वन विभाग के डीएफओ ने जारी किया अलर्ट
1 महीने से बारनावापारा और सिरपुर क्षेत्र में घूम रहा है बाघ
अमलोर और सुकलबाय गांव में कई मवेशियों को बना चुका है शिकार
ग्रामीणों को अनावश्यक क्षेत्र में जाने को लेकर लगाया जा रहा प्रतिबंध
वन विभाग अलग-अलग टीम बनाकर कर रहा रात्रि गस्त
सुकमा-
टेटमड़गु इलाके में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़
सर्चिंग पर निकले थे डीआरजी और कोबरा के जवान
मुठभेड़ में नक्सली के मारे जाने की खबर
मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद होने की खबर
जवानों की इलाके में सर्चिंग जारी
एसपी किरण चव्हाण ने की मुठभेड़ की पुष्टि
अपडेट
छिंदवाड़ा मेयर हुए बीजेपी में शामिल
प्रदेश अध्यक्ष Vd शर्मा ने दिलाई सदस्यता
सीएम हाउस में हुई ज्वाइनिंग
ग्वालियर
थानों में लाइसेंसी हथियार अब 5 अप्रैल तक जमा कराए जा सकेंगे,
कलेक्टर रुचिका चौहान ने तारीख बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं,
इससे पहले लाइसेंसी हथियार जमा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी,
जिले में कुल 32 हजार 167 लाइसेंसी हथियार हैं,
अभी तक थानों में करीब 400 हथियार जमा होना बाकी रह गए हैं।
इंदौर : इंदौर से सनसनीखेज वारदात का मामल आया सामने
सीधी की नाबालिक छात्रा से इंदौर में क्रूरता
नशे में धुत मकान मालिक ने छात्रा के उतरवाए कपड़े
फिल्मी गानों पर कराया डांस
पूरे कपड़े उतारने से मना करने पर छात्रा की बेरहमी से की पिटाई..
नशे में धुत मकान मालिक ने छात्रा से मिलने आए दोस्त को देख जबरदस्ती छात्रा के कमरे में घुसा..
पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे पर पास्को एक्ट, छेड़छाड़,मारपीट सहित कई धाराओं में किया केस दर्ज कर लिया गिरफ्तार
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर की घटना
#WATCH पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी जिले में कल आए तूफान के बाद भारी नुकसान हुआ। pic.twitter.com/fOOPBSOGof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
उत्तर प्रदेश: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कल रात गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कल रात गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की। pic.twitter.com/dJdLImgwMU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
इंदौर
छात्रों को मिला CUET UG में रजिस्ट्रेशन का एक और मौका
अब 5 अप्रैल तक हो सकेंगे रजिस्ट्रेशन
7 अप्रैल तक अपने रजिस्ट्रेशन में कर सकेंगे संशोधन
15 से 30 मई के बीच होगी परीक्षा
इस बार आवेदन प्रक्रिया में आई परेशानियों के चलते उठाया कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने 31 मार्च को अटलांटा में एक कार रैली का आयोजन किया। रैली में लगभग 150 कारों ने भाग लिया, सभी कारें भाजपा और भारतीय झंडों से सजी हुई थीं और उन्होंने 'अबकी बार 400 पार', 'मैं हूं मोदी परिवार' लिखी तख्तियां प्रदर्शित कीं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बीजेपी के प्रवासी समर्थकों ने 31 मार्च को अटलांटा में एक कार रैली का आयोजन किया।
रैली में लगभग 150 कारों ने भाग लिया, सभी कारें भाजपा और भारतीय झंडों से सजी हुई थीं और उन्होंने 'अबकी बार 400 पार', 'मैं हूं मोदी परिवार' लिखी तख्तियां… pic.twitter.com/xNgMIR7ahZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
रायपुर: अपने दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा समिति में जगह दी और आज उसकी पहली बैठक है। मैं बैठक के लिए जा रहा हूं..."
#WATCH रायपुर: अपने दिल्ली दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा समिति में जगह दी और आज उसकी पहली बैठक है। मैं बैठक के लिए जा रहा हूं..." pic.twitter.com/8Wsmg8wS1v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
मुरैना -
राशन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई
चावल के बोरे से भरे ट्रक को किया जब्त
PDS का राशन खरीद कर ला रहे थे राशन माफिया
पुलिस ने ट्रक सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना की कार्रवाई
धार
भोजशाला के सर्वे का 11वां दिन
ASI की सर्वे टीम सुबह 7:55 बजे पंहुची भोजशाला
भोजशाला के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
इंदौर
मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग में गड़बड़ी
ऑनलाइन टिकट बुकिंग स्टेटस में दिखा रहा फुल
असल में खाली पड़ी है हेरिटेज ट्रेन
गर्मी शुरू होने के साथ बंद होजता है ट्रेन का संचालन
इस बार मार्च बीतने पर भी नही हुआ है संचालन बंद
नॉन एसी में दिखा रहे फुल और एसी में अवेलेबल
पर्यटक हो रहे हैं परेशान