नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उसने अपनी प्रस्तावित ‘किसान मजदूर सम्मान एवं न्याय यात्रा’ को महाकुंभ के कारण स्थगित करने और अगले महीने शुरू करने का फैसला किया है।
पार्टी की यह यात्रा 18 जनवरी से प्रस्तावित थी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने यहां बताया कि अब यात्रा 16 फरवरी के बाद होगी ताकि महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ये यात्रा गाजियाबाद से ही शुरू करेंगे, क्योंकि किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी पश्चिम उत्तर प्रदेश में ही है। यहां किसानों को गन्ने का उचित भुगतान नहीं मिल रहा है, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है।’’
राय का कहना था कि इस यात्रा को पूरे प्रदेश में निकाला जाएगा।
उन्होंने बताया, ‘‘इस अभियान में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस हर जिले में 300 ‘किसान न्याय योद्धा’ बनाएगी और उन्हें इससे जुड़ा एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।’’
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा, ‘‘किसान पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। किसान आत्महत्या कर रहा है। मनमोहन सिंह जी ने देश के किसानों का करीब 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ किया था। हम मांग करते हैं कि अगले बजट सत्र में कृषि के क्षेत्र का बजट बढ़ाया जाए, ताकि किसान खुशहाल हो सके।’’
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)