जयपुर, 26 फरवरी (भाषा) केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस शनिवार को राजस्थान में दो किसान सम्मेलनों का आयोजन करेगी जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 27 फरवरी को पहला किसान सम्मेलन अपराह्र एक बजे पिलानियों की ढाणी, धनेरू डूंगरगढ़ में होगा। वहीं दूसरा सम्मेलन चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री गहलोत इन दोनों किसान सम्मेलनों में भाग लेंगे।
सम्मेलनों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के भी भाग लेने का कार्यक्रम है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कांग्रेस ने 12 और 13 फरवरी को पीलीबंगा, पदमपुर एवं मकराना में किसान महापंचायत की थीं जिसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी संबोधित किया था।
भाषा पृथ्वी कुंज देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)