कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा |

कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 03:10 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक पुराने बयान को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि अब समझ आ गया है कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने और जातिगत जनगणना पर क्यों चुप रहते हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री यह कहते सुने जा सकते हैं कि जिसे एक बार आरक्षण मिल गया, उसे फिर नहीं मिलना चाहिए तथा वंचित वर्गों के समृद्ध लोगों को भी आरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

रमेश ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी को आरक्षण पर जरूर सुना जाए। अब समझ आया वह सरकारी रोजगार और सरकारी शिक्षा संस्थानों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर 50 प्रतिशत सीमा हटाने और जातिगत जनगणना पर क्यों चुप रहते हैं।’’

भाषा

हक प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers