नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग इलाके में एक बार फिर भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस के राष्ट्र्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा है कि ‘लाल आंख’ कब दिखेंगी?
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि देश की सरज़मीं पर कब्जे का नया दुस्साहस। रोज नई चीनी घुसपैठ. पैंगोंग इलाका, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास। फ़ौज तो भारत मां की रक्षा में निडर खड़ी है। पर मोदी जी की “लाल आंख” कब दिखेंगी?
गौरतलब है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प हुई है। बताया गया है कि 29 अगस्त की रात यह झड़प पेंगोंग त्सो झील के पास हुई है। सरकार ने इस पर कहा है कि हमारे जाबांज जवानों ने चीनी सैनिकों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।
भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने 29/30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए हुई सैन्य और राजनयिक बातचीत का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए घुसपैठ की।’
देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस !
रोज़ नई चीनी घुसपैठ……..
पांगोंग सो लेक इलाक़ा,
गोगरा व गलवान वैली,
डेपसंग प्लैनस,
लिपुलेख,
डोका लॉ व नाकु लॉ पास।फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं,
पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?#IndiaChinaBorderTension pic.twitter.com/oU2mPPAiHN
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 31, 2020