कांग्रेस ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसी कंपनी को शराब निर्माण की अनुमति देने की आलोचना की |

कांग्रेस ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसी कंपनी को शराब निर्माण की अनुमति देने की आलोचना की

कांग्रेस ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसी कंपनी को शराब निर्माण की अनुमति देने की आलोचना की

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 04:02 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 4:02 pm IST

कोच्चि, 18 जनवरी (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसी एक कंपनी को पलक्कड़ जिले में शराब निर्माण की अनुमति देने को लेकर शनिवार को राज्य की वाममोर्चा सरकार की आलोचना की।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि यह परियोजना सरकार की नयी शराब नीति का उल्लंघन करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस कंपनी ने दो साल पहले पलक्कड़ में एक कॉलेज स्थापित करने के लिए जमीन खरीदी थी। घोटाले के सिलसिले में इसके मालिक को गिरफ्तार किया गया।’’

सतीशन ने सवाल उठाया कि सरकार ने कंपनी के साथ गुप्त चर्चा क्यों की और अन्य को इस प्रक्रिया से बाहर क्यों रखा।

पलक्कड़ में भूजल की गंभीर कमी को उजागर करते हुए सतीशन ने आबकारी मंत्री एम बी राजेश पर (शराब निर्माण की) इस परियोजना को बढ़ावा देकर अपने जिले की पेयजल जरूरतों को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले पर आबकारी मंत्री का बयान बिल्कुल झूठा है।

सतीशन ने कहा, ‘‘मंत्री यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेरे और रमेश चेन्निथला के बीच अनबन है। हालांकि, ऐसा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यदि कोई असहमति उत्पन्न होती है, तो हम उसे बातचीत के माध्यम से सुलझा लेंगे।’’

सतीशन ने कहा, ‘‘कांग्रेस इस परियोजना के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।’’

शुक्रवार को राजेश ने परियोजना के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया था। उन्होंने कहा था कि वी डी सतीशन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला दोनों ‘राजनीतिक लाभ के लिए’ और ‘अपनी पार्टी के भीतर फायदे के लिए’ आरोप लगाने में ‘एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा’ कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को दोनों कांग्रेस नेताओं ने वाम मोर्चा सरकार द्वारा ‘ओएसिस कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड’ को पलक्कड़ जिले में शराब निर्माण की फैक्टरी शुरू करने की अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाया था और आरोप लगाया था कि इस फैसले के पीछे भ्रष्टाचार है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers