Congress reversed its decision after the Indy alliance meeting

Lok Sabha Chunav 2024 : इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस ने पलटा फैसला, अब एग्जिट पोल के डिबेट्स में लेंगे हिस्सा 

इंडी गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस ने पलटा फैसला, Congress reversed its decision after the Indy alliance meeting

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2024 / 06:21 PM IST, Published Date : June 1, 2024/5:07 pm IST

नई दिल्लीः विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने शनिवार को फैसला किया कि उसे घटक दल एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग लेंगे ताकि भाजपा और उसके तंत्र को बेनक़ाब किया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Read More : AC Helmet: तपती गर्मी से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत दिलाएगा एसी हेलमेट, मात्र इतने रुपए में आप भी ला सकते हैं घर 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनक़ाब करना आवश्यक है।एग्जिट पोल की डिबेट में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल की चर्चाओं में हिस्सा लेंगे।

Read More : TRS College Me Hungama : TRS कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हंगामा! एक ही विषय में फैल हुए 120 स्टूडेंट्स, प्राचार्य ने जमकर लगाई फटकार और फिर हो गया ये कांड.. 

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि वह एक जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो