India News Today 18 October Live Update : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें 53 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
India News Today 18 October Live Update : रायपुर| बीजेपी की चौथी लिस्ट को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने विपक्ष के सवाल ‘4 सीटों में भाजपा अब तक नाम घोषित नहीं कर पाई’ पर जवाब दिया कि 1-2 सीटों पर हलचल की स्थिति बनी हुई है। 1-2 दिन में बीजेपी की चौथी लिस्ट आ जाएगी। 98 प्रतिशत सीटों पर शांति है।
रायपुर : India News Today 18 October Live Update : छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव की तरीकों का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों में खलबली मच गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता पाने के लिए बेताब है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है। इसी बीच बीजेपी ने तीसरी सूची जारी कर दी है और पंडरिया से भावना बोहरा को मैदान पर उतारा है।