नई दिल्लीः Jammu-Kashmir Elections कांग्रेस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की, जिसमें प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद को छंब से चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस सूची के साथ, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Read More : Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें
Jammu-Kashmir Elections तारा चंद के अलावा पार्टी ने बारामूला से मीर इकबाल, बांदीपुरा से निजामुद्दीन भट, सुचेतगढ़ (एससी) से बुशन डोगरा और अखनूर (एससी) से अशोक भगत को मैदान में उतारा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है।
बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबले का फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।